नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर भड़की हिंसा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, ना कि नागरिकता लेने का, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने इस मसले पर झूठा और भ्रामक प्रचार कर देश का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया है. महज मुसलमानों के बलबूते राजनीतिक हित साधने के लिए ही कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़ सार्थक बातचीत का भी आह्वान किया.
यह भी पढ़ेंः CAA Protest Live: नागरिकता कानून पर हंगामा जारी, दिल्ली के सीलमपुर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन में की आगजनी
सीएए किसी का नागरिकता लेने का कानून नहीं
झारखंड में चुनावी प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय नागरिक से उसका नागरिकता अधिकार छीनने नहीं जा रहा है या इससे किसी भी स्थिति में उन्हें किसी किस्म का कोई नुकसान नहीं होने वाला. इसके बावजूद कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अपने राजनीतिक हित साधने के लिए बरगलाने का काम कर रहे हैं. उनसे झूठ बोल उनकी भावनाओं को भड़का रहे हैं. हम जो नागरिकता कानून लेकर आए हैं वह भारत के तीन पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने की बात करता है. इससे भारतीय मुसलमानों या किसी अन्य भारतीय के अधिकारों का हनन कहां और कैसे हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः बाहरी तत्व ही बिगाड़ रहे माहौल, कॉलेज प्रबंधनों ने छात्रों और पुलिस को किया आगाह
युवा और छात्र अर्बन नक्सल से रहें सावधान
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंसा पर उतारू कॉलेज के छात्रों से 'गोरिल्ला युद्ध' से बाज आने को कहा. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अऩुरूप ही देश चलता है. ऐसे में छात्रों को सरकार की नीतियों पर बहस करनी चाहिए. लोकतांत्रिक तरीके से ही विरोध प्रदर्शन करना चाहिए. सरकार आपकी बात सुनने को तैयार है. हालांकि कुछ राजनीतिक दल और अर्बन नक्सल आपके कंधों पर रख कर अपनी बंदूक चला रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- सीएए पर कांग्रेस और उसके सहयोगी फैला रहे झूठ का माहौल.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर झारखंड में किया बड़ा हमला.
- कांग्रेस इस तरह साध रही अपने राजनीतिक हित.
Source : News Nation Bureau