Coronavirus (Covid-19) : कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बनाई स्‍पेशल-11, कोरोना संकट पर करेंगे विचार

कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना संक्रमण पर पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की अध्‍यक्षता में एक टीम बनाई है. यह टीम कोरोना संकट पर सलाह-विचार करके सामूहिक राय बनाएगी,

कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना संक्रमण पर पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की अध्‍यक्षता में एक टीम बनाई है. यह टीम कोरोना संकट पर सलाह-विचार करके सामूहिक राय बनाएगी,

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Sonia Gandhi

कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने बनाई स्‍पेशल-11( Photo Credit : Twitter)

कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Congress Interim President Sonia Gandhi) ने कोरोना संक्रमण पर पार्टी के विचारों को तैयार करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) की अध्‍यक्षता में एक टीम बनाई है. यह टीम कोरोना संकट पर सलाह-विचार करके सामूहिक राय बनाएगी, जो पूरी कांग्रेस पार्टी की राय होगी. इस टीम में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और पी. चिदंबरम को भी रखा गया है. बता दें कि कोरोना संकटकाल में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने मोदी सरकार का साथ देने की बात कही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : राज्यपाल का बड़ा आरोप, 'बंगाल में पीडीएस में हो रही लूट, संकट के समय राजनीति कर रही ममता सरकार'

AICC के महासचिव केसी वेनुगोपाल ने सोनिया गांधी की ओर से बनाए गए इस सलाहकार समूह के बारे में जानकारी देते हुए कहा, टीम के चेयरमैन डॉ. मनमोहन सिंह और संयोजक रणदीप सिंह सुरजेवाला होंगे. इसके अलावा राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, जयराम रमेश, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव वल्‍लभ, सु्प्रिया श्रीनेत और रोहन गुप्‍ता भी सलाहकार समूह में शामिल किए गए हैं. सलाहकार ग्रुप के सदस्‍य रोजाना वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से जुड़ेंगे और मौजूदा हालातों पर विचार करेंगे और विभिन्‍न मुद़दों पर पार्टी के विचार सुनेंगे.

यह भी पढ़ें : अमेरिका में लाशों को रखने की जगह नहीं, दूसरे दिन भी 2000 से अधिक मौतों से थर्राया सुपरपावर

बीते 14 अप्रैल को कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया था, जिसमें उन्‍होंने लोगों और सरकार को कांग्रेस की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया था. सोनिया गांधी ने कहा था- मजबूत हौसलों के साथ देश बहुत जल्द इस संकट पर विजय प्राप्त करेगा और मैं आशा करती हूं कि आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे. आप सभी दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें.' सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि बिना आम लोगों के सहयोग के इस लड़ाई को जीतना संभव नहीं होगा.

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Sonia Gandhi Manmohan Singh Special-11
      
Advertisment