कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में सिखों पर हमले की निंदा की

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले और पथराव के खिलाफ भारत में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Congress interim chief Sonia Gandhi

सोनिया गांधी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब में उपद्रवियों की भीड़ द्वारा किए गए हमले की निंदा की है. सोनिया गांधी ने इस हमले के बाद भारत सरकार से अपील की है कि, 'भारत सरकार को इस मामले के तत्काल केस दर्ज कर, दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव डालना चाहिए.' आपको बता दें कि, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले और पथराव के खिलाफ भारत में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया.

Advertisment

शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ननकाना साहिब पर हुए पथराव और हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय युवा कांग्रेस और दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'इमरान खान मुर्दाबाद' के नारे लगाए. इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, ' ननकाना साहिब पर जो हमला हुआ, वह घोर निंदनीय है. इससे पाकिस्तान का सांप्रदायिक चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है.

यह भी पढ़ें-राफेल सौदा जैसे विवाद रक्षा खरीदों को धीमा कर देते हैं :पूर्व वायुसेना प्रमुख

उन्होंने कहा, 'हमारी मांग है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और इस पवित्र स्थल एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो.' वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी पाकिस्तान की काली करतूत के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.सिख यूथ सेवा फ्रंट ने भी इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया. हरसिमरत कौर बादल ने कहा-पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर हो गया इधर, पाकिस्तान के ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा भीड़ हमले की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि इस घटना से पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर हो गया है जहां अल्पसंख्यकों का धार्मिक उत्पीड़न वास्तविकता बन गयी है.

यह भी पढ़ें-पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मिलकर प्रियंका ने कहा, अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे

पंजाब के बठिंडा से शिअद सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वहां के सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर भीड़ के हमले की निंदा करते हुए कहा कि कट्टरता एक ऐसा खतरनाक और पुराना जहर है जिसकी कोई सीमा नहीं है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल ने शुक्रवार को पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ के हमले को लेकर चिंता जाहिर की है. सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अनुरोध किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं को भीड़ से बचाया जाए. वहीं, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह यह मामला अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ उठाएं.

Source : News Nation Bureau

Pakistan Mob Attack on Sikh Sonia Gandhi condemned Sikh Attack Gurdwara Nankana Sahib Sonia Gandhi
      
Advertisment