/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/14/sonia-gandhi-in-ramlila-89.jpg)
सोनिया गांधी ( Photo Credit : फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)ने राज्यसभा सांसदों की बैठक बुलाई है. हालांकि यह बैठक वर्चुअल यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. वर्तमान की राजनीति और कोरोना वायरस महामारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बैठक बुलाई है.
सोनिया गांधी ने 30 जुलाई को राज्यसभा के अपने सांसदों की बैठक बुलाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक होगी. जिसमें वर्तमान में राजनीतिक स्थिति और कोरोना वायरस पर चर्चा होगी.
Congress Interim President Sonia Gandhi calls a virtual meeting of Rajya Sabha MPs on 30th July, to hold discussions on the "current political situation and COVID19."
— ANI (@ANI) July 27, 2020
इसे भी पढ़ें:राम मंदिर का भूमि पूजन अयोध्या में करेंगे पीएम मोदी, दर्द हो रहा बांग्लादेश के पेट में
बता दें कि राजस्थान में सियासी उठल-पुथल जारी है. कांग्रेस सरकार जहां राज्यपाल पर केंद्र के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगा रही है. गहलोत सरकार विधानसभा सत्र राज्यपाल से बुलाने की मांग की है. वहीं सोमवार को राज्यपाल कालराज मिश्र ने राज्य सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने से पहले 21 दिन का नोटिस देने को कहा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और विश्वास मत परीक्षण की स्थिति में कुछ शर्तों का पालन करने को कहा है.