कांग्रेस ने OIC द्वारा जम्मू-कश्मीर पर लाए गए प्रस्ताव के लिए मोदी सरकार की निंदा की

कांग्रेस ने ओआईसी द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में 'भारतीय बर्बरता और मानवाधिकारों के उल्लंघन' की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किए जाने को लेकर रविवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कांग्रेस ने OIC द्वारा जम्मू-कश्मीर पर लाए गए प्रस्ताव के लिए मोदी सरकार की निंदा की

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में 'भारतीय बर्बरता और मानवाधिकारों के उल्लंघन' की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किए जाने को लेकर रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने भारत द्वारा अबू धाबी में हुए सम्मेलन में शामिल होकर आईओसी को 'वैधता' देने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की और मोदी सरकार पर 'भारत के राष्ट्रीय हित का परित्याग' करने का आरोप लगाया.

Advertisment

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सम्मेलन में शामिल होने के एक दिन बाद, शनिवार को यह प्रस्ताव पारित हुआ था.

ओआईसी ने आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने को 'न्यायेतर हत्या' करार देते हुए '2016 से कश्मीर में भारतीय बर्बरता बढ़ने' की निंदा की 'जिसके कारण 220 से अधिक लोगों की मौत हो गई'. संगठन ने साथ ही 'पेलेट गन के इस्तेमाल की अमानवीय प्रथा' की भी निंदा की.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां कहा, 'मोदी सरकार ने ओआईसी में आमंत्रण को बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत माना था, लेकिन यह भारत के लिए बहुत बड़ी शर्मिंदगी का कारण बन गया. ओआईसी प्रस्ताव में केवल कश्मीर में भारतीय आतंकवाद की ही निंदा नहीं की गई, बल्कि इसमें कहा गया कि भारत ने कश्मीर पर कब्जा कर रखा है.'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इतने दशकों से भारत जान-बूझकर ओआईसी में शामिल होने से बचता रहा. लेकिन मोदी सरकार ने इसमें शामिल होकर न केवल इसे वैधता दे दी, बल्कि बदले में भारत पर एक आतंकवादी देश और कश्मीर पर कब्जा करने वाले देश का ठप्पा भी लगवा लिया.'

और पढ़ें : अयोध्या विवाद: याचिकाकर्ता ने कहा, VHP नहीं चाहती कि मुद्दे का समाधान हो

तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने हालांकि इसके बाद कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है और इसके मामले आंतरिक हैं, लेकिन यह केवल चेहरा बचाने की कवायद है.

तिवारी ने कहा, 'हम राष्ट्रहित के नितांत परित्याग की सबसे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और मोदी और स्वराज (सुषमा स्वराज) से पूछते हैं कि क्या यही बड़ी कूटनीतिक जीत है, जिसका वे बखान कर रहे थे.'

Source : IANS

नरेंद्र मोदी Sushma Swaraj जम्मू कश्मीर jammu-kashmir congress कांग्रेस Manish Tiwari Narendra Modi kashmir Organisation on Islamic cooperation oic resolution ओआईसी
      
Advertisment