/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/09/mukul-wasnik-49.jpg)
मुकुल वासनिक( Photo Credit : ANI)
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से गठित 5 सदस्यीय टीम ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. सोमवारमुकुल वासनिक (mukul wasnik)और इस टीम में शामिल अन्य नेताओं ने सोनिया गांधी से मिलकर उन्हें रिपोर्ट सौंपी.
सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपने के बाद मुकुल वासनिक ने मीडिया से बातचीत की. कांग्रेस (Congress) ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ भड़काउ भाषण देने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के सिटिंग जज की निगरानी में हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
Mukul Wasnik, Congress: We demand that an FIR be registered against Union Minister Anurag Thakur, BJP leaders Kapil Mishra & Parvesh Verma (for their speeches during Delhi polls). We also demand judicial inquiry in supervision of a sitting judge of High Court or Supreme Court. https://t.co/AcfuMB5M2Xpic.twitter.com/fwGxxsiZze
— ANI (@ANI) March 9, 2020
'रात में पुलिस पहुंची है और उठाकर ले जाती है'
इस टीम में शामिल कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. दंगों से पीड़ित लोगों से मुलाकात की. घायलों और उनके परिवार से मुलाकात की. अभी जो जानकारी हमें मिली है कि पुलिस रात में पहुंचती है और लोगों को उठा ले जाती है.'
इसे भी पढ़ें:म.प्र. में सियासी हलचल: कांग्रेस के 6 मंत्री सहित 15 विधायक बेंग्लुरू पहुंचे, कमलनाथ की बढ़ी मुश्किलें
उन्होंने कहा, 'जो देखने को मिला वो बहुत भयावह था. यह दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा की ओर से धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण किया गया और दंगों में इसका बहुत बड़ा योगदान रहा.'
'दिल्ली हिंसा भाजपा का षड्यंत्र हो सकता है'
वासनिक ने आरोप लगाया कि देश में बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था का संकट, महिलाओं की असुरक्षा और दलितों की समस्याओं से ध्यान भटकाने का भाजपा का षड्यंत्र हो सकता है.
उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री के इस्तीफा की मांफ की थी लेकिन अब तक इस्तीफा नहीं हुआ. हम अभी भी मानते हैं कि गृह मंत्री ने अपनी भूमिका नहीं निभाई.'
और पढ़ें:अफगानिस्तान : अशरफ गनी ने राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली
'यह सरकार एक बार फिर राजधर्म निभाने में विफल रही'
वासनिक ने दावा किया, 'भाजपा नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए..690 प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. यह सरकार एक बार फिर राजधर्म निभाने में विफल रही.'
कांग्रेस की इस टीम में मुकुल वासनिक, शक्ति सिंह गोहिल, कुमारी शैलजा, तारिक अनवर और सुष्मिता देव शामिल थे गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.