कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अजय कुमार आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली. अजय कुमार ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जानकारी के अनुसार दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में अजय कुमार ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है.
यह भी पढ़ें- टूटी सड़क से गुजर जाते हैं विधायक से लेकर सभी आला अधिकारी, लेकिन नहीं ले रहे सुध
इस साल डॉक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में झारखंड में महागठबंधन ने चुनाव लड़ा था. महागठबंधन में कांग्रेस समेत झामुमो, झाविमो और राजद शामिल थी. लेकिन चुनाव के बाद अच्छे परिणाम न आने से पार्टी में गुटबाजी और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया था जिसके बाद डॉक्टर अजय कुमार ने झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us