प्रियंका गांधी के अमेरिका से लौटने के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में उनके तमाम पोस्टर लगाए थे. मंगलवार रात को ही पूरी दिल्ली में प्रियंका गांधी के पोस्टर लगा दिए गए. एक दिन बाद बुधवार को एनडीएमसी ने सारे पोस्टर उतरवा लिए. यहां तक कि कांग्रेस मुख्यालय के सामने से भी प्रियंका गांधी के पोस्टर हटा दिए गए. कांग्रेस ने इसका तीखा विरोध किया है. कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा का आरोप है कि पोस्टर NDMC के द्वारा हटाया जा रहा है. रातभर मेहनत करके उन्होंने ये पोस्टर लगवाए गए हैं, लेकिन BJP के दबाव में NDMC ने ये पोस्टर हटवा दिए. इन पोस्टर में लिखा है कि 'कट्टर सोच नहीं युवा जोश' और 'जन-जन की यही पुकार राहुल-प्रियंका अबकी बार.'