बागियों के खिलाफ सख्त हुई कांग्रेस, सुनील जाखड़ को कारण बताओ नोटिस

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद कांग्रेस आलाकमान समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने में लगा हुआ है। लिहाजा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए नेताओं की अब खैर नहीं है।

author-image
Mohit Sharma
New Update
sonia gandhi

sonia gandhi( Photo Credit : FILE PIC)

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद कांग्रेस आलाकमान समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने में लगा हुआ है। लिहाजा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए नेताओं की अब खैर नहीं है। कांग्रेस आलाकमान बागियों पर सख्त रुख अपनाया जा रहा है। पार्टी ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। और एक हफ्ते में जवाब मांगा है। जाखड़ को पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयान देने के मामले में यह नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा केरल कांग्रेस के नेता के केवी थॉमस को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Advertisment

दिल्ली में कांग्रेस वॉर रूम में अनुशासनात्मक समिति की बड़ी बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद अनुशासनात्मक समिति के सदस्य तारिक अनवर ने कहा कि दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और एक हफ्ते में जवाब मांगा गया है। सुनील जाखड़ ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान खुद को हिंदू होने की वजह से सीएम न बनाने की बात कही थी। उनके इस बयान की काफी चर्चा भी हुई थी।

वहीं केरल के नेता के वी थामस ने सीपीएम के सेमिनार में पार्टी आलाकमान के मना करने के बाद भी शामिल हुए थे। लेकिन उन्होंने अनुशासन तोड़ते हुए सेमिनार में शामिल होने का फैसला लिया था। केरल यूनिट लगातार इस मामले को उठा रहा था और पार्टी आलाकमान से शिकायत भी की थी। वहीं सीपीएम की सेमिनार के लिए शशि थरूर को भी निमंत्रण दिया गया था। लेकिन पार्टी अनुशासन को मानते हुए उन्होंने जाने से मना कर दिया था।

Source : MOHIT RAJ DUBEY

congress Sunil Jakhar Congress leader sonia Gandhi Sonia Gandhi
      
Advertisment