राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में नोटा के इस्तेमाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अब कांग्रेस के साथ खड़ी हो गई है।
चुनाव आयोग को दिए गए ज्ञापन में बीजेपी ने साफ कर दिया है कि उसे नोटा का विकल्प स्वीकार्य नहीं है। नोटा के तहत मतदाताओं को अपना वोट किसी भी उम्मीदवार को नहीं देने का विकल्प मिलता है।
बीजेपी ने कहा, 'राज्यसभा चुनाव के पहले नोटा को लेकर राजनीतिक दलों में बहस छिड़ी हुई है। इसलिए इस मामले में व्यापक सहमति के बाद ही फैसला लिया जाना चाहिए।'
गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था लेकिन उसे वहां से कोई राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा चुनाव में नोटा के इस्तेमाल पर कांग्रेस की रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया है।
कांग्रेस को SC से झटका, राज्यसभा चुनाव में होगा NOTA का इस्तेमाल
बीजेपी ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में गुप्त मतदान की कोई प्रक्रिया नहीं है, इसलिए नोटा के इस्तेमाल का कोई मतलब नहीं बनता है। पार्टी क तरफ से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है, 'इसलिए बीजेपी गुजरात में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव से नोटा के इस्तेमाल को तत्काल वापस लिए जाने की मांग करती है।'
बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'नोटा प्रत्यक्ष चुनाव में ठीक है लेकिन राज्यसभा चुनाव के मामले में इसे वापस लिया जाना चाहिए। इस विकल्प को हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे भ्रम फैलता है।'
बेंगलुरु के रिसॉर्ट पर IT का छापा, कांग्रेस बोली- हमारे विधायकों को धमकाया जा रहा है
HIGHLIGHTS
- राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में नोटा के इस्तेमाल के खिलाफ बीजेपी भी अब कांग्रेस के साथ खड़ी हो गई है
- चुनाव आयोग को दिए गए ज्ञापन में बीजेपी ने साफ कर दिया है कि उसे नोटा का विकल्प स्वीकार्य नहीं है
Source : News Nation Bureau