New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/23/congress-3-97.jpg)
congress( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को 46 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची का ऐलान कर दिया है. इस सूची में पार्टी ने दिग्विजय सिंह, अजय राय और कार्ति पी चिदंबरम जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शुमार किया है.
congress( Photo Credit : social media)
Congress loksabha candidates fourth list: कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को 46 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची का ऐलान कर दिया है. इस सूची में पार्टी ने दिग्विजय सिंह, अजय राय और कार्ति पी चिदंबरम जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शुमार किया है. बता दें कि, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से मैदान में उतारा गया है, जबकि अजय राय वाराणसी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम को तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
संसद के अंदर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा अपशब्द कहे गए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के निष्कासित नेता दानिश अली को उत्तर प्रदेश के अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 46 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की चौथी लिस्ट। pic.twitter.com/JnroTFK21c
— Congress (@INCIndia) March 23, 2024
वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित नेता दानिश अली को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से मैदान में उतारा है. बता दें कि दानिश अली के साथ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद के अंदर गाली-गलौज की थी.
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को उत्तर प्रदेश के बारा बांकी से लोकसभा टिकट दिया गया है. तमिल नाडु से मौजूदा सांसद मनिकम टैगोर एक बार फिर विरुद्धनगर से चुनाव लड़ेंगे.
Source : News Nation Bureau