कांग्रेस ने सेना के लिए बोफोर्स की खरीद में किया घोटाला: BJP

भाजपा ने बोफोर्स घोटाले का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर से कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस की सरकार ने सेना के लिए तोपों की खरीद में भी घोटाला किया था. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर 1986 में बोफोर्स घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 1986 में भारत ने 400 होवित्जर तोपों की खरीद के लिए 1,437 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे. 

author-image
IANS
एडिट
New Update
sambit patra

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

भाजपा ने बोफोर्स घोटाले का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर से कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस की सरकार ने सेना के लिए तोपों की खरीद में भी घोटाला किया था. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर 1986 में बोफोर्स घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 1986 में भारत ने 400 होवित्जर तोपों की खरीद के लिए 1,437 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे. 

Advertisment

1987 में इस सौदे को लेकर तत्कालीन राजीव गांधी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. 1990 में सीबीआई ने ओत्तावियो क्वात्रोची (सोनिया गांधी के पारिवारिक मित्र) के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की.

भाजपा ने नरसिम्हा राव की कांग्रेस सरकार के दौरान 1993 में ओत्तावियो क्वात्रोची को भारत से भागने देने का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि 1999 में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की जिसमें कहा गया कि ओत्तावियो क्वात्रोची ने सात मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत ली. लेकिन 1999 में कांग्रेस सरकार ने आधिकारिक तौर पर विदेशी सरकारों से उसके बैंक खातों पर लेन-देन को लेकर लगी रोक हटाने को कहा.

बोफोर्स घोटाले का मसला उठाकर भाजपा ने एक बार फिर से कांग्रेस और गांधी परिवार को घेरते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल खड़ा किया है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

congress Rajiv Gandhi bofors scam BJP
      
Advertisment