Advertisment

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में भूमि खरीद को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सावंत द्वारा भूमि की खरीद की जानकारी थी

author-image
Sushil Kumar
New Update
कांग्रेस ने महाराष्ट्र में भूमि खरीद को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा

प्रमोद सावंत( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

गोवा में विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के दोडामार्ग क्षेत्र में कृषि भूमि के बड़े हिस्से खरीदे थे. विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया कि हालांकि महाराष्ट्र में कृषि भूमि खरीद की अधिकतम सीमा 54 एकड़ है लेकिन सावंत ने 2,966 एकड़ ऐसी भूमि खरीदी थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सावंत द्वारा भूमि की खरीद की जानकारी थी.

सावंत द्वारा 2017 में दाखिल चुनावी हलफनामे का हवाला देते हुए खेड़ा ने कहा कि उन्होंने 2016 में 38 लाख रुपये में सावंतवाडी के दोडामार्ग में 2,966 एकड़ भूमि खरीदी थी. उन्होंने पूछा, ‘‘महाराष्ट्र में, कृषि भूमि की खरीद की अधिकतम सीमा 54 एकड़ है. यदि आप मुख्यमंत्री हैं तो भी आप इससे अधिक नहीं खरीद सकते. हम जानना चाहते हैं कि कैसे सावंत के लिए सरकार ने नियमों को ताक पर रखा.’’ खेड़ा ने दावा किया कि इस वर्ष 24 अक्टूबर को सावंत और उनकी पत्नी दोडामार्ग क्षेत्र में भूमि के दो और सौदों को पंजीकृत कराने के लिए सावंतवाडी आये थे.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम मांग करते है कि मुख्यमंत्री तत्काल इस्तीफा दे. वह भूमि खरीदने में व्यस्त हैं...और उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे से कुछ तथ्यों को छिपाया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी जानना चाहते हैं कि क्या सावंत ने ये जानकारियां प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को दी थी.’’ संपर्क किये जाने पर प्रतिक्रिया के लिए सावंत उपलब्ध नहीं हो सके. हालांकि मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि उनके द्वारा खरीदी गई सभी संपत्तियां कानूनी रूप से वैध है. भाषा देवेंद्र उमा उमा

Source : Bhasha

congress Pawan Khera maharashtra
Advertisment
Advertisment
Advertisment