प्रधानमंत्री को नक्सली खतरे की जांच हो, ओछी राजनीति नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अगर यह अफवाह है या संदेहास्पद लग रहा है तो भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर दी गई धमकी को हल्के में खारिज नहीं किया जा सकता।'

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अगर यह अफवाह है या संदेहास्पद लग रहा है तो भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर दी गई धमकी को हल्के में खारिज नहीं किया जा सकता।'

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री को नक्सली खतरे की जांच हो, ओछी राजनीति नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस ने पीएम को नक्सलियों से होने वाले खतरे की जांच की मांग की (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नक्सलियों से होने वाले खतरे की जांच होनी चाहिए और इसका 'ओछी राजनीति' के लिए इसे इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

Advertisment

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अगर यह अफवाह है या संदेहास्पद लग रहा है तो भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर दी गई धमकी को हल्के में खारिज नहीं किया जा सकता।'

उन्होंने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री को दी गई धमकी का ओछी राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं करें।'

खेड़ा ने कहा, 'देश ने दो प्रधानमंत्रियों और नक्सल हिंसा में छत्तीसगढ़ के पूरे नेतृत्व को खोया है।'

पुणे पुलिस ने गुरुवार को अदालत को बताया कि संदिग्ध नक्सली से प्राप्त पत्र से खुलासा हुआ है कि मोदी को भी 'राजीव गांधी की' की तरह जान से मारने की योजना थी।

खेड़ा ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पार्टी को चुनाव में जीतने या हारने या सत्ता में होने पर कैसे व्यवहार करना है, यह पता ही नहीं है।

उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि इसका मतलब क्या है, चाहे वह नक्सलवाद से लड़ने या आतंकवाद से लड़ने की बात हो। लेकिन इसपर राजनीति न करें। जब बीजेपी सत्ता में थी, हमने छत्तीसगढ़ में अपना नेतृत्व खोया। क्या हमने इसके लिए राजनीति की थी? नहीं हमने नहीं की थी.. कृपया भगवान के लिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर राजनीति न करें।'

और पढ़ें- 13 को राहुल देंगे इफ़्तार पार्टी, विपक्षी दलों के नेता भी होंगे शामिल

Source : News Nation Bureau

congress Maoists Assassination Prime Minister PM
Advertisment