कांग्रेस का पंजाब में दलित कार्ड, नजर यूपी-उत्तराखंड पर भी

पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की आश्चर्यजनक घोषणा के बाद, कांग्रेस उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बड़े लक्ष्य की ओर भी देख रही है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

पंजाब में कांग्रेस ने दलित कार्ड चल साधे कई निशाने.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की आश्चर्यजनक घोषणा के बाद, कांग्रेस उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बड़े लक्ष्य की ओर भी देख रही है, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने वाले हैं. पंजाब में एक दलित सीएम के बाद कांग्रेस की नजर बीजेपी से मुकाबला करने के लिए दलित वोटबैंक पर है. हालांकि इस बात की संभावना कम है कि पार्टी को यूपी में दलित फार्मूले को ज्यादा भाव मिलेगा. इसकी बड़ी वजह तो यही है कि मायावती एक मजबूत ताकत हैं और गैर-जाटव दलितों ने ज्यादातर भाजपा के साथ गठबंधन किया है. फिर भी राहुल गांधी ने नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद चन्नी को बधाई देते हुए कहा, 'श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका भरोसा सर्वोपरि है.'

Advertisment

उत्तराखंड-यूपी पर निगाहें
निवर्तमान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कटु आलोचक चन्नी को कांग्रेस आलाकमान ने राज्य में न केवल लगभग 32 प्रतिशत दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए नियुक्त किया गया है, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और यूपी पर भी उसकी निगाहें हैं. गौरतलब है कि पंजाब के साथ अगले साल की शुरुआत में यहां भी चुनाव होने हैं. पंजाब में एक दलित सीएम के बाद कांग्रेस की नजर उत्तराखंड पर है, लेकिन इस बात की संभावना कम है कि पार्टी को यूपी में दलित फार्मूले को ज्यादा भाव मिलेगा, क्योंकि राज्य में मायावती एक मजबूत ताकत हैं और गैर-जाटव दलितों ने ज्यादातर भाजपा के साथ गठबंधन किया है.

रंधावा का नाम था सबसे आगे
सूत्रों का कहना है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम का प्रस्ताव अधिकांश विधायकों ने किया था, लेकिन राहुल गांधी ने चन्नी के पक्ष में फैसला किया, जो पिछली अकाली सरकार के दौरान थोड़े समय के लिए विपक्ष के नेता थे. अन्य नामों के अलावा कांग्रेस चाहती थी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी भी मुख्यमंत्री बनें, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. हालांकि वह अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब प्रकरण में मुख्य संकटमोचक के रूप में उभरीं. सोनी ने देर रात पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कम से कम दो बार बैठक की और नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति में अपनी भूमिका निभाई. सोनी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राज्य के नेताओं में आम सहमति बनानी थी, दूसरी बात कि मुख्यमंत्री का विधायक होना चाहिए था और इसलिए रंधावा और चन्नी के नाम सामने आए. दलित नेतृत्व पर विशेष ध्यान देने वाले राहुल गांधी ने चन्नी के पक्ष में फैसला किया.

HIGHLIGHTS

  • पंजाब में लगभग 30 फीसदी है दलित वोट बैंक
  • यूपी-उत्तराखंड के दलितों को भी लुभाने की कोशिश
  • राहुल गांधी ने इसीलिए चलाया चन्नी का नाम
उत्तर प्रदेश पंजाब दलित कार्ड चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस punjab Uttar Pradesh charanjit singh channi congress उत्तराखंड dalit card Uttarakhand
      
Advertisment