Advertisment

कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर मतदातओं को लुभाने के लिए सांप्रदायिक और भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस ने आयोग से उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है. पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीरी गेट स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला.

दीक्षित ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उनका ध्यान केजरीवाल के एक टेलीविजन साक्षात्कार की ओर आकृष्ट कराया गया है. केजरीवाल ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा कि वह कांग्रेस को वोट न दें, क्योंकि पार्टी को एक भी हिंदू वोट नहीं मिलने जा रहा है."

उन्होंने कहा, "केजरीवाल का बयान घोर सांप्रदायिक और गैरकानूनी है. उनका हिंदू और मुस्लिम वोट बांटने का इरादा है."

दीक्षित ने कहा कि पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से केजरीवाल के भड़काऊ बयान पर संज्ञान लेने और उनके चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने को कहा है. 

Source : IANS

congress loksabha poll arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment