कांग्रेस ने BJP को आजादी में योगदान के विषय पर बहस की दी चुनौती

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भाजपा को चुनौती भी दी कि सत्तारूढ़ पार्टी देश की आजादी में अपने और कांग्रेस के योगदान पर किसी भी समय और किसी भी स्थान पर बहस कर सकती है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
कांग्रेस ने BJP को आजादी में योगदान के विषय पर बहस की दी चुनौती

मनीष तिवारी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने वाले बयान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि शाह को इतिहास को सही ढंग से पढ़ना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भाजपा को चुनौती भी दी कि सत्तारूढ़ पार्टी देश की आजादी में अपने और कांग्रेस के योगदान पर किसी भी समय और किसी भी स्थान पर बहस कर सकती है. दरअसल, लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस देश के धार्मिक आधार पर बंटवारे के लिए जिम्मेदार है. तिवारी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘गृह मंत्री को हमारी सलाह है कि उन्हें इतिहास को सही ढंग से पढ़ना चाहिए.

Advertisment

उन्होंने कुछ लेखों और कथनों का हवाला देते हुए दावा किया कि द्विराष्ट्र का सिद्धांत सिर्फ मुस्लिम लीग और हिंदू महासभा ने दिया था. कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया, ‘‘हिंदू महासभा और आरएसएस के घनिष्ठ संबंध थे. दूसरी तरफ हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग ने आजादी से पहले कुछ प्रांतों में गठबंधन की सरकार बनाईं और उनके बीच ऐतिहासिक रिश्ते थे. ये दोनों सरकार बनाने में लगे थे और कांग्रेस के नेता आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे और जेल जा रहे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को मेरी चुनौती है कि आजादी में अपने और कांग्रेस के योगदान पर बहस कर ले. सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. समय और स्थान का वो खुद चुनाव करे.

Source : Bhasha

Citizenship Amendment Bill congress Manish Tiwari
      
Advertisment