कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालेधन का सबसे बड़ा संरक्षक करार दिया

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कालेधन का सबसे बड़ा संरक्षक बताया है। पार्टी ने कहा है कि नोटबंदी योजना के बुरी तरह विफल होने के बाद वो तथाकथित जन कल्याण योजना की आड़ में काला धन सफेद करवा रहे हैं।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कालेधन का सबसे बड़ा संरक्षक बताया है। पार्टी ने कहा है कि नोटबंदी योजना के बुरी तरह विफल होने के बाद वो तथाकथित जन कल्याण योजना की आड़ में काला धन सफेद करवा रहे हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालेधन का सबसे बड़ा संरक्षक करार दिया

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कालेधन का सबसे बड़ा संरक्षक बताया है। पार्टी ने कहा है कि नोटबंदी योजना के बुरी तरह विफल होने के बाद वो तथाकथित जन कल्याण योजना की आड़ में काला धन सफेद करवा रहे हैं।

Advertisment

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी कालेधन के सबसे बड़े संरक्षक हैं। उन्होंने आयकर कानून में फेरबदल कर जन कल्याण योजना के नाम पर कालेधन को सफेद करा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'देश जानना चाहता है कि 1 अप्रैल से 30 नवंबर 2016 तक भाजपा, उसके नेताओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं के बैंक खातों में कितनी रकम जमा हुई है।'

सुरजेवाला ने कहा कि रिजर्व बैंक के आंकड़ें देखें तो सितंबर 2016 में देश के बैंकों में आए अचानक रुपये कैसे जमा हुए और वो किसके रुपये हैं। उन्होंने कहा कि इससे शंका होती है नोटबंदी की जानकारी कुछ लोगों को पहले से थी।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद रुपये निकालने के लिये पैसे की कमी से और लाइन में खड़े लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री माफी मांगें।

Source : News Nation Bureau

congress Prime Minister Narendra Modi
      
Advertisment