भारत बंद का BJD ने किया पलटवार, कहा- पिछले 4 सालों से सो रही कांग्रेस अचानक जाग क्यों गई?

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी सोमवार को भारत बंद का आह्वान करेगी। कांग्रेस ने 20 पार्टियों के समर्थन होने का दावा किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
भारत बंद का BJD ने किया पलटवार, कहा-  पिछले 4 सालों से सो रही कांग्रेस अचानक जाग क्यों गई?

पेट्रोल-डीजल पर भारत बंद

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी सोमवार को भारत बंद का आह्वान करेगी। कांग्रेस ने 20 पार्टियों के समर्थन होने का दावा किया है। वहीं दूसरी ओर ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) कांग्रेस के भारत बंद के समर्थन में नहीं है। पार्टी का कहना है कि ईंधन की कीमतों में बढ़त के खिलाफ कांग्रेस बंद का समर्थन नहीं करेंगे। पार्टी ने बढ़ती तेल की कीमतों पर कहा कि वह कीमतों में वृद्धि के खिलाफ है। 

Advertisment

बीजेडी प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने कहा, 'हम ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ विरोध कर रहे है। यह कोई पहली बार नहीं है जब देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ हो। हम न ही समर्थन कर रहे हैं और न ही विरोध।'

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेडी प्रवक्ता ने कहा, '4-5 सालों से सो रही कांग्रेस अचानक जाग गई है। पहले ध्यान क्यों नहीं आया? विद्यार्थियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए राज्य में सभी स्कूल बंद रहेंगे।'

बीजेडी प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने कहा, 'हम पेट्रोलियम उत्पादों की मूल्य वृद्धि में भारी वृद्धि के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए पिछले तीन दिनों से पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।'

और पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का 'भारत बंद', 20 पार्टियों का मिला साथ, सुबह 9 बजे से पहले ही भरवा लें तेल

इस बीच ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से आग्रह किया। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेल की बढ़ती कीमतों का कारण रूपये में गिरावट बताया था। धर्मेद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि डॉलर के खिलाफ रुपये के कमजोर होने तथा आपूर्ति पक्ष की बाधाओं के कारण पेट्रोल-डीजल महंगे हो रहे हैं।

(इनपुट- आइएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Biju Janta Dal BJP congress petrol diesel
      
Advertisment