प्रदेश कांग्रेस इकाई ने सोमवार को कहा कि नोटबंदी के फैसले ने देश को 30 वर्ष पीछे धकेल दिया और नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण फुस्स बम निकला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लुइजिन्हो फलेरो ने पणजी स्थित पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम देश की जनता के लिए अच्छी खबर का इंतजार कर रहे थे। लेकिन हमने पाया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों को देखते हुए सिर्फ छोटी-मोटी योजनाओं की घोषणा की गई। पूरा भाषण निर्थक और खोखला था।'
फलेरो ने कहा कि केंद्र सरकार की शासन प्रणाली गुजरात मॉडल की तरह ही 'दिवालिया' बोल चुकी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि गोवा में भाजपा नीत गठबंधन की सरकार कुशासन की सरकार बन चुकी है और उसका घटक दल (माहाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी) भी अक्सर राज्य सरकार के कामकाज की आलोचना करता रहा है।
फलेरो ने गोवा के पूर्व लोक निर्माण मंत्री सुदिन धावालिकर के हवाले से कहा, 'गोवा में भाजपा के पिछले पांच वर्ष के शासन में अराजकता का माहौल रहा है। उन्होंने गोवा में हर चीज खत्म कर दी है। भाजपा मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य के अनुसार, पिछले पांच वर्षो में भाजपा ने गोवा को 10 वर्ष पीछे कर दिया है।'
धावालिकर को सरकार की आलोचना करने के लिए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने पिछले महीने ही मंत्री पद से हटा दिया है। चुनाव प्रचार पर शीर्ष अदालत के फैसले को राजनीतिक दलों ने सराहा
Source : IANS