नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल में 578 जवान मारे गए, कांग्रेस ने किया दावा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर जमकर हमला बोला।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर जमकर हमला बोला।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल में 578 जवान मारे गए, कांग्रेस ने किया दावा

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने किया हमला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में पिछले तीन साल के दौरान देश के 578 जवान शहीद हुए और 877 नागरिक मारे गए हैं। कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बीजेपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'अकेले जम्मू-कश्मीर में 203 जवान शहीद हुए, पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में 1343 बार घुसपैठ की तथा छह महीनों में तीन बार हमारे छह जवानों के शव क्षतविक्षत किए गए।'

उन्होंने कहा, 'पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जब दो जवानों के शव क्षतविक्षत किए गए थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के अपने चुनावी भाषणों में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही थी। लेकिन अब तो पाकिस्तान के साथ आम, शाल और साड़ी का आदान प्रदान हो रहा है।'

आजाद ने कहा कि नक्सल समस्या से निपटने में भी मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है और पिछले तीन साल में 271 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं, नक्सलियों ने 665 नागरिकों की हत्या की है तथा नक्सली हिंसा की 3517 घटनाएं हुई हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजग सरकार में सुरक्षा पर बड़ी-बड़ी बातें की गई, लेकिन कोई ठोस काम नहीं किया गया। जब मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की हैसियत से चुनावी रैलियों को संबोधित करते थे, तो देश की सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बाते करते थे और कांग्रेस सरकार को घेरते थे।

ये भी पढ़ें: भारत में मुस्लिम की दूसरी बड़ी आबादी, लेकिन आईएस को नहीं करने दी घुसपैठ: राजनाथ सिंह

आजाद ने कहा कि देश की सुरक्षा हर नागरिक के मन को छूती थी, इसलिए सत्तर फीसदी वोट उन्होंने देश को बेहतर सुरक्षा के नाम पर जनता से ले लिए। बाकी के वोट उन्होंने हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये और बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने के नाम पर लिए।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 4 घायल

Source : IANS

Modi Government Gulam nabi azad 578 martyrs
      
Advertisment