लीक हुई कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख, कांग्रेस ने कहा - चुनाव आयोग का डेटा चुरा रही BJP

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख लीक होने के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर संवैधानिक संस्थाओं की डेटा चोरी का आरोप लगाया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख लीक होने के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर संवैधानिक संस्थाओं की डेटा चोरी का आरोप लगाया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
लीक हुई कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख, कांग्रेस ने कहा - चुनाव आयोग का डेटा चुरा रही BJP

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख लीक होने के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर संवैधानिक संस्थाओं की डेटा चोरी का आरोप लगाया है।

Advertisment

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव आयोग से पहले ही कर्नाटक के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को ये सीधी चुनौती है।'

उन्होंने कहा, 'प्रश्न यह है, 1. क्या संवैधानिक संस्थाओं का डेटा भी भाजपा चुरा रही है?
2. क्या चुनाव आयोग श्री अमित शाह को नोटिस देगा और भाजना के आईटी सेल पर एफआईआर दर्ज करवाएगा?'

गौरतलब है कि चुनाव आयोग को आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा करनी थी लेकिन उससे ठीक पहले केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईडी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर तारीखों का ऐलान कर दिया।

हालांकि बाद में विवाद बढ़ता देख मालवीय ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

जिस समय मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी अमित ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'कर्नाटक 12 मई 2018 को वोट करेगा और मतगणना 18 मई 2018 को होगी।'

चुनाव आयोग के घोषणा से पहले इस ट्वीट के आने से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने मुख्य चुनाव आयुक्त से इस पर सवाल किया आखिर उन्हें इस बात की जानकारी घोषणा से पहले कैसे मिली।

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फेसबुक डेटा लीक के बाद से दोनों ही पार्टियां आमने-सामने हैं। बीजेपी जहां कांग्रेस पर डेटा लीक का आरोप लगा रही है वहीं कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एप पर डेटा चोरी का आरोप लगाया है।

और पढ़ें: चुनाव आयोग की घोषणा से पहले BJP आईटी सेल हेड ने बता दी चुनाव की तारीख

HIGHLIGHTS

  • चुनाव आयोग की घोषणा से पहले लीक हुई कर्नाटक चुनाव की तारीख
  • कांग्रेस ने कहा चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का डेटा चुरा रही कांग्रेस

Source : News Nation Bureau

election commission Karnataka Assembly Elections Congress Attacks BJP Over Date Leak EC Data Leak
Advertisment