कांग्रेस ने साधा निशाना, 'क्या मोदी और शाह खुद को जवाबदेही से ऊपर मानते हैं?'

पीएम मोदी ने साढ़े चार साल में एक भी प्रेसवार्ता नहीं की, क्यों? इस सवाल पर कांग्रेस ने शुक्रवार को फिर सवाल किया.

पीएम मोदी ने साढ़े चार साल में एक भी प्रेसवार्ता नहीं की, क्यों? इस सवाल पर कांग्रेस ने शुक्रवार को फिर सवाल किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस ने साधा निशाना, 'क्या मोदी और शाह खुद को जवाबदेही से ऊपर मानते हैं?'

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (फोटो-ANI)

पीएम मोदी ने साढ़े चार साल में एक भी प्रेसवार्ता नहीं की, क्यों? इस सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जब सीधा जवाब देने के बजाय टाल-मटोल करने लगे तो कांग्रेस ने शुक्रवार को फिर सवाल किया, 'क्या मोदी और शाह खुद को जवाबदेही से ऊपर मानते हैं?' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उठाए इस सवाल पर कि मोदी ने अब तक एक भी प्रेसवार्ता क्यों नहीं की, बीजेपी अध्यक्ष ने पहले तो इस सवाल को टालने की कोशिश की, उसके बाद कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा इसका जवाब देंगे. यह वाकया बीजेपी मुख्यालय में हुई प्रेसवार्ता का है. 

Advertisment

जब पत्रकार ने इस बारे में जोर देकर पूछा तो, शाह ने कहा, 'जवाब दिया जाएगा..जवाब पार्टी की ओर से दिया जाएगा, आप क्यों चिंता कर रहे हैं?'

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शाह पर 'भारतीय लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता का अपमान करने' का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कहा, 'क्या शाह को लगता है कि देश में लोकतंत्र मर चुका है और प्रधानमंत्री को कानून के शासन के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता या सरकार की विफल नीतियों और भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल नहीं किया जा सकता?'

और पढ़ें: सोहराबुद्दीन 'मुठभेड़' मामले पर 21 दिसंबर को आएगा फैसला

कांग्रेस नेता ने कहा कि शाह का बयान मीडिया के सवाल पूछने के अधिकार का अपमान है और यह मोदी सरकार के 'तानाशाही रवये' को दिखाता है.

सुरजेवाला ने कहा, 'क्या शाह सोचते हैं कि प्रधानमंत्री को मीडिया को संबोधित नहीं करने के बारे में पूछा जाना मानहानि है या खराब है? सत्ता का अहंकार इतना ज्यादा हो गया है कि वे अपने आपको लोकतंत्र, जवाबदेही और भारत के लागों के प्रति जवाबदेही से ऊपर समझने लगे हैं.'

Source : IANS

BJP congress rahul gandhi
Advertisment