कांग्रेस ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सांसद के खिलाफ प्रधानमंत्री की ‘निष्क्रियता’ गोडसे के विचारों के लिए उनके समर्थन को साबित करती है. विपक्ष पार्टी ने कहा कि ठाकुर की टिप्पणी भाजपा की नफरत की ‘राजनीति का प्रतिनिधित्व’ करती है. प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाने वाले प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि वह दिल से बता दें कि गोडसे के बारे में उनके क्या विचार हैं?
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा, ‘मोदी जी, प्रज्ञा के खिलाफ निष्क्रियता गोडसे के विचारों के लिए आपके समर्थन को साबित करती है. भारत आपको माफ नहीं करेगा.’
कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि यह बड़बोलापन भाजपा का पतन सुनिश्चित करेगा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘जो भी हो, यह एक बहुत ही खतरनाक संकेत है और इसने भारतीय लोकतंत्र और इसके संस्थापकों का पूरी तरह से मजाक उड़ाया है.'
इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र: राजनीति की शतरंज में शरद पवार ने अमित शाह को दे दी मात, जानें कैसे
सिंघवी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ये वे विचारधाराएं हैं जो भाजपा के सत्ता में आने के बाद से बहुत ताकतवर महसूस कर रही हैं. यह हैरान करने वाला और शर्मनाक है कि वह सांसद हैं.’ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा गया है कि प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी भाजपा की नफरत की राजनीति का प्रतिनिधित्व करती है.
पार्टी ने कहा, ‘क्या प्रधानमंत्री प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी की निंदा करेंगे या चुप्पी बनाये रखेंगे?’
विशेष सुरक्षा समूह (संशोधन) विधेयक पर द्रमुक के सदस्य ए राजा ने गोडसे के बयान का हवाला दिया कि उसने महात्मा गांधी की हत्या क्यों की, इस पर प्रज्ञा ठाकुर ने उन्हें रोका और टिप्पणी की जिस पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताया.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते ने कहा कि ठाकुर आतंकवाद के मामले में आरोपी हैं और उन्हें संसद के लिए चुना नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी जी, फिर से चुप मत रहिए. इतिहास आपको नहीं छोड़ेगा. यह महात्मा की भूमि है. कांग्रेस के अन्य प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाया कि नाथूराम गोडसे की पूजा करने वाली प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी भाजपा और आरएसएस के भीतर प्रचलित महात्मा गांधी विरोधी भावना को प्रदर्शित करती है.
और पढ़ें:शिवसेना का हिन्दुत्व और कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता कैसे चलेगी साथ-साथ? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने एक ट्वीट में कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना है कि भाजपा गांधी का नाम जपती है और गोडसे में विश्वास रखती है. एसपीजी सुरक्षा अधिनियम पर मैंने अपने भाषण के दौरान कहा है कि भाजपा के कई सदस्य सांसद प्रज्ञा ठाकुर के विचार का समर्थन करते हैं. गृह मंत्री अमित शाह को उनसे तुरंत माफी मांगने को कहना चाहिए.