/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/26/randeep-surjewala-new-50.jpg)
रणदीप सुरजेवाला( Photo Credit : न्यूज नेशन)
कांग्रेस ने नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) के विरोध के लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए हमले पर पलटवार किया. सुरजेवाला ने शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के एक कथित बयान का हवाला देते हुए पीएम मोदी और अमित शाह को अपनी गिरेबां में झांकने को कहा, सुरजेवाला ने पीएम मोदी और शाह पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि विपक्ष पर निशाना साधने से पहले आपको अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक खबर साझा करते हुए कहा, ‘मोदी जी और अमित शाह जी, आप लोगों को जनता ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री काम करने के लिए चुना है, विपक्षी नेताओं को गाली देने के लिए नही। आपके साथी दल ही विभाजनकारी सीएए को नही मान रहे और आपके अपने मुख्यमंत्री ही सीएए को नहीं मान रहे.’
अमित शाह जी,
विपक्षी नेताओं को गाली देना छोड़ अपने गिरेबान में झांकिए।
आपके अपने CM सरबानंद सोनोवाल ने ही विभाजनकारी CAA को मानने से इनकार कर दिया है
NRC पर मोदी जी आपकी बात काटते हैं।
CAA पर आपके मुख्य मंत्री आपकी बात काटते हैं
अपनी खीज विपक्ष और देश पर क्यों निकाल रहे हैं। pic.twitter.com/sbPEmCBsMN
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 3, 2020
कांग्रेस नेता यहीं पर चुप नहीं हुए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘क्या आपको हिंदी अनुवाद भेजें? विपक्ष पर हमला बोलने से पहले अपने गिरेबां में तो झांकिए! हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और?’ इसके बाद सुरजेवाला ने एक ट्वीट का हवाला दिया जिसमें उनके मुताबिक सोनोवाल ने कहा था, ‘असम के पुत्र के तौर पर मैं यहां विदेशियों को नहीं बसने दूंगा. सर्वानंद सोनोवाल ऐसा नहीं होने देगा.’
Source : News Nation Bureau