कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केएस अलागिरी को तमिलनाडु पार्टी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष की मंजूरी के बाद पार्टी ने राज्य की इकाई में बदलाव किये. पार्टी ने तमिलनाडु में चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी न्युक्ति की गई है. कांग्रेस ने एच वसंत कुमार, के जयकुमार, एमके विष्णु प्रसाद और मयूर जयकुमार को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले तिरुणावकरासर तमिलनाडु कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष थे.
KS Alagiri has been appointed as the President of Tamil Nadu Congress, while H Vasantha Kumar, K Jayakumar, MK Vishnu Prasad & Mayura Jayakumar have been appointed as the Working Presidents. pic.twitter.com/Rzw3zVhhfe
— ANI (@ANI) February 2, 2019
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नियुक्ति की जानकारी दी. कांग्रेस ने लक्षद्वीप के लिए समन्वय समिति, प्रदेश चुनाव समिति, चुनाव प्रचार समिति और कुछ अन्य समितियों का गठन किया है.