यूपी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट, पीएल पुनिया के बेटे को मिला टिकट

यूपी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट, पीएल पुनिया के बेटे को मिला टिकट

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी पर कसा तंज

कांग्रेस

उत्तर प्रदेश की विधान सभा के लिए होनेे वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने पार्टी नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया ने जैदपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं गंगोह से नौमान मसूद, लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह, मानिक पुर से श्रीमति रंजना पांडेय और प्रतापगढ़ से श्री नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. वहीं कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से विधानसभा उपचुनाव के लिए देवती कर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है.

Advertisment

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने यह लिस्ट जारी की है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दे दी है. गौरतलब हो कि 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी. कांग्रेस को महज 7 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. आपको बता दें इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के युवराज सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

PL Punia UP by polls UP Legislative Assembly By-Polls Congress Announce List
      
Advertisment