logo-image

यूपी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट, पीएल पुनिया के बेटे को मिला टिकट

यूपी विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने घोषित की उम्मीदवारों की लिस्ट, पीएल पुनिया के बेटे को मिला टिकट

Updated on: 03 Sep 2019, 09:11 PM

नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश की विधान सभा के लिए होनेे वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने पार्टी नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया ने जैदपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं गंगोह से नौमान मसूद, लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह, मानिक पुर से श्रीमति रंजना पांडेय और प्रतापगढ़ से श्री नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. वहीं कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से विधानसभा उपचुनाव के लिए देवती कर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है.

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने यह लिस्ट जारी की है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दे दी है. गौरतलब हो कि 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी. कांग्रेस को महज 7 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. आपको बता दें इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के युवराज सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था.