/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/27/rahulgandhi-32.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
भारतीय वायुसेना ने बुधवार को पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया और इस कार्रवाई में मिग-21 का एक पायलट लापता है. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और दो पायलटों को गिरफ्तार कर लिया. दावों के कुछ घंटों बाद सरकारी सूत्रों ने बुधवार को कहा कि भारतीय वायुसेना के पायलट के बारे में अभी कुछ पता नहीं है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें पुलवामा आतंकी हमले और लापता आईएएफ पायलट का मुद्दा उठाया गया. विपक्षी दलों के साथ बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 21 राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक ने 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किए गए पुलवामा हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि बैठक में सेना की कार्रवाई की सराहना की गई.
बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं ने पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा की और हमारे लापता पायलट की सुरक्षा के लिए गहरी चिंता व्यक्त की. नेताओं ने सरकार से भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सरकार से विपक्ष को विश्वास में लेने का आग्रह किया.
Congress President Rahul Gandhi after opposition meeting: Leaders condemned Pakistani misadventure & expressed deep concern for safety of our missing pilot. Leaders urged govt to take the nation into confidence on all measures to protect India's sovereignty, unity & integrity. pic.twitter.com/v5RYquSz0w
— ANI (@ANI) February 27, 2019
संयुक्त बयान में विपक्षी दलों ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी नेताओं ने उग्रवाद से निर्णायक लड़ाई में सशस्त्र बलों और सेना के साथ एकजुटता का संकल्प दोहराया. हालांकि विपक्ष ने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले के बाद सत्ताधारी दल के नेताओं ने जवानों के शहादत का राजनीतिकरण किया जो गंभीर चिंता का विषय है. दलों की संयुक्त बैठक में सभी नेताओं ने मंगलवार को भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किये गए हमले की तारीफ की. बैठक में नेताओं ने तीनों सेनाओं के साहस और बहादुरी की सराहना की. इसके साथ ही सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा जवानो की शहादत का राजनीतिकरण करने पर सभी नेताओं ने चिंता व्यक्त की. इसके साथ ही नेताओं ने मौजूदा हालात को लेकर चिंता व्यक्त की.
सभी राजनीतिक दलों ने विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान का संज्ञान लिया, जिसमें पाकिस्तान ने भारत के सांय ठिकानों पर आक्रामक और एक लड़ाकू विमान की नुकसान की चर्चा की गयी. सभी नेताओं ने पाकिस्तान के दुस्साहस की कड़ी निंदा करते हुए वायुसेना पायलट की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.
संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हो रही इस बैठक में संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी एवं गुलाम नबी आजाद, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा और राजद के मनोज झा शामिल हुए.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, द्रमुक के टी शिवा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा, झारखंड विकास मोर्चा के अशोक कुमार, 'हम' के जीतनराम मांझी, तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के कोडानदरम, जद(एस) के कुंवर दानिश अली, केरल कांग्रेस (एम) के के. जोस मणि, और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बैठक में शिरकत की.
और पढ़ें: पाकिस्तान को जवाब देने के लिए गुजरात के कच्छ में सीमा पर भारत ने लगाए स्पेशल रडार
राहुल गांधी ने लापता पायलट को लेकर किया ट्वीट
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पायलट के लापता होने को लेकर ट्वीट भी किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, 'मुझे यह सुनकर दुख हुआ कि हमारा एक बहादुर IAF पायलट लापता है. मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही घर लौट आएगी. हम इन कठिन समय में अपने सशस्त्र बलों द्वारा खड़े हैं.'
🇮🇳 I’m sorry to hear that one of our brave IAF pilots is missing. I hope he will return home soon, unharmed. We stand by our armed forces in these difficult times. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 27, 2019
और पढ़ें: कश्मीर में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित, अलगाववादी नेताओं के आवास पर एनआईए की छापेमारी का विरोध
पाकिस्तानी सेना ने 46 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और वह दावा कर रहा है कि वह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर है. वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स कह रहा है, 'मैं भारतीय वायुसेना का अधिकारी हूं. मेरा सर्विस नंबर 27981 है.' वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us