/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/14/image-35.jpg)
रुपये में रिकॉर्ड गिरावट (सांकेतिक चित्र)
आजाद भारत के इतिहास में रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर चला गया है। बाजार से जैसे ही इस बात की खबर आई विपक्ष दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले बोलने शुरू कर दिया। गिरते रुपये को लेकर कांग्रेस ने तंज करते हुए ट्वीट किया और कहा पीएम मोदी ने वह काम किया जो कांग्रेस पिछले 70 साल में नहीं कर पाई।
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह कर दिखाया जो कांग्रेस पिछले 70 साल में नहीं कर पाई।' कांग्रेस का यह तंज रुपये में गिरावट को लेकर था।
Modiji finally managed to do something that we couldn't do in 70 years. pic.twitter.com/jCFH79YrCQ
— Congress (@INCIndia) August 14, 2018
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, '70 वर्ष का नित नया राग आलापने वाले मोदी जी ने 70 साल में जो नहीं हुआ, वो कर दिखाया! लुढ़कती अर्थव्यवस्था, लुटता ईमान, गिरता रुपया, बोलिये मोदी जी, अब कौन गिरा रहा है, देश का मान?'
वहीं इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'जनता झेल रही है मार, रुपया पहुंचा 70 के पार, अब तो जागो मोदी सरकार !'
जनता झेल रही है मार,
— AAP (@AamAadmiParty) August 14, 2018
रुपया पहुंचा 70 के पार,
अब तो जागो मोदी सरकार !#IndianEcononomyIsDyingpic.twitter.com/iVdjDPKkin
गिरते रुपये को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर भी जमकर सरकार के मजे लिए। कई लोगों ने तो अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।