राज्यसभा में दो तरह के नोटों की छपाई के मुद्दे पर हंगामा, कांग्रेस ने बताया सदी का सबसे बड़ा घोटाला

कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दो अलग-अलग प्रकार के नोट छाप रही है।

कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दो अलग-अलग प्रकार के नोट छाप रही है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
राज्यसभा में दो तरह के नोटों की छपाई के मुद्दे पर हंगामा, कांग्रेस ने बताया सदी का सबसे बड़ा घोटाला

राज्यसभा में दो तरह के नोटों की छपाई के मुद्दे पर हंगामा

मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी ने 500 रू के दो तरह के नोटों की छपाई को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दो अलग-अलग प्रकार के नोट छाप रही है। यह मामला सदन में तब उठा जब कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने अपने साथ लाई एक ही नोट की दो तरह की फोटोकॉपी दिखाई।

Advertisment

कपिल सिब्बल ने राज्यसभा की कार्यवाई स्थगित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होने कहा कि उन्हें पता चल गया है कि सरकार ने नोटबंदी क्यों की। सिब्बल ने कहा’ ‘रिजर्व बैंक दो तरह के नोट छाप रहा है, अलग-अलग साइज के, अलग-अलग डिजाइन के, अलग-अलग फीचर्स के। आज हमें पता चला है कि ऐसा क्यों हो रहा है? जो नोट बीजेपी कार्यकर्ता के पास इलेक्शन के दौरान आए, वो यही नोट हैं।’

कपिल सिब्बल ने इस मामले पर जल्द से जल्द अपना जवाब देने की माँग की है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा में सरकार की सफाई, गृह मंत्री ने कहा गुजरात दौरे पर राहुल ने बुलेटप्रूफ गाड़ी के प्रस्ताव को ठुकराया

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला है। दो किस्म के हजार के नोट और दो किस्म के पांच सौ के नोट छापे गए हैं। एक पार्टी चलाए और एक सरकार चलाए। आजाद ने कहा, ‘इतनी भ्रष्ट सरकार को पांच मिनट भी सत्ता में रहने का हक नहीं है।’

जेडी(यू) सांसद शरद यादव ने भी इस मामले में अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को जवाब देना होगा। एक ही मूल्य के दो तरह के नोट नहीं छापे जा सकते। एक नोट छोटे हैं और एक बड़े।

इस पूरे मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर शून्य काल का वक्त बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘आप जब चाहें कागज उछाल कर पॉइंट ऑफ ऑर्डर का हवाला देने लगते हैं। इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना रवैया बहुत दुखद है। विपक्ष जीरो आवर को लगातार डिस्टर्ब कर रहा है।’ बता दें कि हंगामें के चलते आज सदन को तीन बार स्थगित किया गया।

यह भी पढ़ें: गुजरात राज्यसभा चुनाव: अमित शाह की प्रतिष्ठा दांव पर, वाघेला-NCP बिगाड़ सकते हैं अहमद का खेल, 10 बातें

Source : News Nation Bureau

congress rajya-sabha kapil sibbal Sharad Yadav Gulam Nabi Aazad ARun Jiatley
Advertisment