logo-image
लोकसभा चुनाव

कांग्रेस के फिर बिगड़े बोल, आखिर बेलगाम जुबान क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कथित तौर पर ‘आइटम’ कहे जाने पर मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी सोमवार को फूट-फूट कर रोईं. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने कमलनाथ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

Updated on: 19 Oct 2020, 09:44 PM

नई दिल्‍ली:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कथित तौर पर ‘आइटम’ कहे जाने पर मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी सोमवार को फूट-फूट कर रोईं. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने कमलनाथ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. 'आइटम' की लड़ाई..मदारी तक आई, घिर गए कमलनाथ, कैसे सफाई दे हाथ? विवादित बयानों के और कितने 'आइटम' देश की बहस में इमरती देवी Exclusive, कांग्रेस के फिर बिगड़े बोल, आखिर बेलगाम जुबान क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • ये शब्द अगर मैं अपनी जुबान पर लाऊं तो मुझे बहुत ही दर्द होगाः  निधि तनेजा, जबलपुर, दर्शक
  • एक महिला के लिए इस तरह के शब्द उपयोग करके बहुत गलत किया है और मैं इसकी निंदा करती हूंः  निधि तनेजा, जबलपुर, दर्शक
  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थीः  निधि तनेजा, दर्शक, जबलपुर
  • पूर्व सीएम का यह बहुत ही गलत बयान था किसी भी महिला को ऐसे शब्द नहीं बोला जाना चाहिएः  निधि तनेजा, दर्शक, जबलपुर
  • कमलनाथ ने जो कुछ कहा है वो सच है शिवराज सिंह ने सोनिया जी को पत्र लिखा हैः इमरती देवी, नेता, BJP
  • मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर देश के गृहमंत्री तक से इस बात की शिकायत करती हूं कि कमलनाथ ने जो कुछ कहाः इमरती देवी, नेता, BJP
  • मुझमें कुछ तो होगा जो मेरी जनता मुझे लगातार 4 सालों से चुन रही हैः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब मैं जब उनके दफ्तर जाती थीं तो वो उठकर खड़े हो जाते थे क्योंकि मैं एक दलित महिला हूंः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • मध्य प्रदेश में एससी का एक भी वोट कांग्रेस को कभी नहीं मिल पाएगाः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • मैं कमलनाथ पर एससी/एसटी के तहत मुकदमा दर्ज करवाउंगी अगर मैं नहीं करूंगी तो वो किसी भी महिला को ऐसे तंज कस सकते हैंः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • अगर कमलनाथ जी को हमारे मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने सबक नहीं सिखाया तो मैं चैन से नहीं बैठूंगीः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • कमलनाथ मंच पर डांस करके खिलखिलाकर जिस तरीके से बोला है वो वीडियो में दिखाई दे रहा हैः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • उनकी सहयोगी विजय लक्ष्मी साधु भी वहीं खड़ी थीं लेकिन वो उनके बयान के बाद पीछे मुंह करके खड़ी हो गई थीं और चेहरे पर हाथ रखकर हंस रही थींः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • मैं सोनिया गांधी से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि वो ऐसे पुरुषों को तुरंत पार्टी से निष्कासित करेंः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • अगर ऐसे लोग कांग्रेस पार्टी में रहेंगे तो फिर कांग्रेस को खत्म कर देंगेः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • उन्हें इतना दर्द है कि मुझे इमरती देवी ने कुर्सी से गिराया है लेकिन जब वो सीएम थे तो डबरा के लिए कितना काम दिया था इसी वजह से मैं पार्टी छोड़कर चली आईः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • मैंने क्यों मंच से कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं बका क्योंकि मैं जनता की चुनी हुई महिला हूं मुझे ढाई लाख लोग मिलकर चुनते हैंः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • कमलनाथ डबरा में खटिया डालकर बैठ जाओ लेकिन तुम अगर डबरा की सीट निकाल कर दिखा दो तो मैं जानूंः इमरती देवी, बीजेपी नेता
  • मैं किसी भी महिला के लिए देसी काऊ या फिर गोरे रंग के लिए कोई टिप्पणी नहीं करूंगाः तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • नरेंद्र मोदी ने हाथरस केस पर एक शब्द भी नहीं बोला ऐसा क्योंः तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • बीजेपी के उम्मीदवार बिसाहू लाल सिंह जी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता की पत्नी को रखैल कह दिया क्या अब बीजेपी उनसे टिकट वापस ली जाएगीः तहसीन पूनावाला
  • आपने देखा कि कमलनाथ किस भाव भंगिमा और शैली के साथ कैसे इस शब्द का प्रयोग कर रहे हैंः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP  
  • अगर आप किसी पुरुष से कहें कि आइटम है तो फिर कोई बुरी बात नहीं है लेकिन अगर महिला से कह रहे हैं तो गलत अर्थ हैः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP 
  • किस नेता ने टंच माल का प्रयोग किया था क्या आप बताएंगेः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • शब्द क्या है, संदर्भ क्या है भाव क्या है इन तीनों का प्रसंग भी देखना चाहिएः सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • 50 करोड़ की गर्लफ्रैंड नरेंद्र मोदी जी ने नहीं कहा था इसे कहने में कोई कटाक्ष नहीं हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता 
  • जो कमलनाथ जी ने बोला वो तो बोला लेकिन एससी के खिलाफ दुर्भावना, एससी को परेशान करना ये तो अलग आरोप हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • जब आप कमलनाथ की सरकार में थे तब वो अच्छे थे आप मंत्री पद पर कमलनाथ के साथ थीं तब वो अच्छे थेः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • जब आप कमलनाथ की पार्टी को छोड़कर आप अलग दल में चली गईं तो आपको कमलनाथ में कमियां ही दिखाई देने लगीः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • जब वो दलित महिला होते हुए मंत्री थी तब इस बात का खुलासा क्यों नहीं किया कि कमलनाथ दलितों को प्रताड़ित करते हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बहुत ही गंदी बात बोली है उन्हें ये बात नहीं बोलनी चाहिए थीः पामेला गोस्वामी, नोएडा, दर्शक
  • कमलनाथ को एक दलित महिला को आइटम नहीं बोलना चाहिए मैं इस बात की निंदा करती हूंः पामेला गोस्वामी, नोएडा, दर्शक
  • देश में नवरात्र चल रही हैं और हम किसकी पूजा कर रहे हैं मां दुर्गा की, मां शक्ति कीः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक  
  • नवरात्र के अंत में हम कन्याओं को खिलाकर उनका सम्मान करते हैंः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • नारी तू नारायणी कौन कहता है ऐसे देश में कमलनाथ जी एक महिला को इतना गंदा शब्द बोलते हैंः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • कमलनाथ जी क्या आप अपने घर की महिलाओं को भी इस तरह से बुलाएंगेः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप कैसे बोल सकते हैं ये शब्द किसी महिला के लिएः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • मैं बीजेपी की प्रवक्ता और महिला की हैसियत से कहती हूं कि कमलनाथ जी का बयान और दिग्विजय जी का बयान और तीसरा तारा यादव के विषय में किस तरह से कांग्रेस के नेताओं ने देवरिया में उनका क्या हाला किया थाः अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी  
  • ये बयान कांग्रेस की सोच के परिचायक हैं, आखिर इस पार्टी को हो क्या गया हैः अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • मुझे लगता है कि हमारे देश में 50 फीसदी जनसंख्या महिलाओं की हैं : अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • कांग्रेस की अध्यक्ष जो खुद महिला हैं वो खुद इनसे माफी मंगवाएं और पार्टी से बाहर निकालेंः अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • महिलाओं के प्रति आदर की भावना हो और महिलाओं का सम्मान होः अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
  • ये कुल मिलाकर तिल का पहाड़ बनाने की बात हो रही है कुल मिलाकर ये उनका अपमान करने का इरादा नहीं थाः पीसी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस   
  • भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी सोनिया गांधी को जरसी गाय कहा थाः पीसी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस 
  • अगर शिवराज सिंह चौहान को महिला सम्मान में मौन व्रत करना था तो पिछले 6 महीने से बढ़ते क्राइम के दौरान क्यों नहीं कियाः पीसी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस
  • जब सिंधिया की जनसभा में एक किसान की मौत हो जाती है तो दो मिनट का मौन नहीं रख पाए थेः पीसी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस
  • आज जब कांग्रेस 28 सीटों पर हावी पड़ रही है तो फिर ये ऐसे मुद्दे उठा रहे हैंः पीसी शर्मा, नेता कांग्रेस
  • आज अभी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि शब्दों का चयन बहुत बढ़िया होना चाहिएः अवनिजेश अवस्थी
  • शब्दों का चयन क्या हो सकता था वहां पर मंच पर खड़े होकर हंस रहे थे गुंडों की तरह सेः अवनिजेश अवस्थी
  • सर ये लोग ऐसे लोगों को डिफेंड कर रहे हैं जिसका नेता राहुल गांधी हैंः डॉ राकेश चंद्र श्रीवास्तव, दर्शक
  • राहुल गांधी कहते हैं कि लोग मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैंः डॉ राकेश चंद्र श्रीवास्तव, दर्शक
  • ये लोग मानसिक भ्रम और उन्माद के शिकार हो चुके हैंः डॉ राकेश चंद्र श्रीवास्तव, दर्शक