कांग्रेस ने लगाया आरोप, कहा- पीएम ने देश की सुरक्षा से किया समझौता, दागे कई सवाल

कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बातचीत का नतीजा क्या रहा। क्या वो दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने में सफल रहे।

कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बातचीत का नतीजा क्या रहा। क्या वो दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने में सफल रहे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कांग्रेस ने लगाया आरोप, कहा- पीएम ने देश की सुरक्षा से किया समझौता, दागे कई सवाल

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की रक्षा और रणनीतिक हितों के साथ समझौता करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने पूछा है कि क्या पीएम ने देश हित के मुद्दों को उठाया जिसमें डोकलाम में चीनी सेना अपनी ताकत बढ़ा रही है।

Advertisment

कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बातचीत का नतीजा क्या रहा। क्या वो दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने में सफल रहे।

उन्होंने कहा, 'क्या ये ठीक है कि जो प्रधानमंत्री लाल आंखें दिखाने की बात कहकर सत्ता में आए, उन्होंने कहीं न कहीं देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया है।'

उन्होंने पूछा कि डोकलाम डील जिसके तहत दोनों देशों की सेनाएं पीछ हटेंगी के बावजूद भी चीन अपने सैनिकों की संख्या को बढ़ा रहा है।

सुरजेवाला ने कहा कि चीन ने वहां पर एक वॉच टावर लगाया है। ताकि भारतीय पोस्ट और इलाके पर नज़र रखी जा सके।

उन्होंने कहा कि ग्वादर पोर्ट पर सबमरीन तैनात किया है। साथ ही दावा किया कि डोकलाम में बन रही सड़क सिलिगुड़ी तक आ गई है। ऐसे में क्या देश का हित खतरे में नहीं है।

उन्होंने वायुसेना प्रमुख बीएस धनोहा के हवाले से कहा कि क्या कारण है कि चीनी सेना लगातार अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल में घुसपैध कर रही हैं।

धनोहा ने कहा था कि चीन तिब्बत में अपनी वायुसेना की ताकत को बढ़ा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के चीन अनौपचारिक दौरे पर थे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी ने वुहान शहर में कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। 

और पढ़ें: OBOR परियोजना को लेकर भारत पर दबाव नहीं बनाएगा चीन

Source : News Nation Bureau

PM modi congress china Xi Jinping
      
Advertisment