Video: कांग्रेस, बीएसपी, टीएमसी, आप ने नोटबंदी के खिलाफ दिखाई एकजुटता

देशभर में नोटबंदी को लेकर हो रही आम लोगों की परेशानियों के बीच इस पर सियासत भी शुरू हो चुकी है। विपक्षी दलों ने 'इमरजेंसी जैसी स्थिति' तक करार दिया है।

देशभर में नोटबंदी को लेकर हो रही आम लोगों की परेशानियों के बीच इस पर सियासत भी शुरू हो चुकी है। विपक्षी दलों ने 'इमरजेंसी जैसी स्थिति' तक करार दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Video: कांग्रेस, बीएसपी, टीएमसी, आप ने नोटबंदी के खिलाफ दिखाई एकजुटता

देशभर में नोटबंदी को लेकर हो रही आम लोगों की परेशानियों के बीच इस पर सियासत भी शुरू हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विरोधी दलों ने एक सुर में 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध का विरोध किया है। कांग्रेस, टीएमसी, बीएसपी, एसपी, सीपीआई (एम), आरजेडी, जेडीयू समेत अन्य दलों ने लोगों की परेशानियों का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'यह इमरजेंसी जैसी स्थिति है।'

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'डिमोनेटाइजेशन के कारण हर आदमी परेशानी में है, यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, केंद्र सरकार के फैसले से आम लोगों को परेशानी हो रही है। तैयारी को लेकर भारत सरकार की पोल खुल चुकी है। समझते थे की समझदार सरकार है। जो सरकार जनता को दुख देती है उस सरकार को जनता हटा देती है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के स्पेशल सेशन को संबोधित करते हुए देश भर में कैश की कमी के मसले को उठाया। उन्होंने कहा, लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं। लोग बेहाल हैं। खेती का समय है। किसान कैसे काम करेंगे। देश में इमरजेंसी जैसी स्थिति है।

टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'यह गंभीर स्थिति है। हम सभी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं। हम इस संबंध में राष्ट्रपति से मिलेंगे।'

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'पीएम ने चुनाव से पहले वादा किया था कि पीएम बनने के बाद 15-15 लाख रुपये लोगों के अकाउंट में डालेंगे, जब लोगों ने मांगना शुरू किया तो पीएम ने रुपये पर बैन लगाकर सजा देना शुरू किया।'

Source : News Nation Bureau

congress AAP tmc BSP SP CPI(M) demonetisation
      
Advertisment