Advertisment

निलंबित कांग्रेस विधायक आशीष देशमुख की घर वापसी, 18 जून को बीजेपी में होंगे शामिल

निलंबित कांग्रेस विधायक आशीष देशमुख की घर वापसी, 18 जून को बीजेपी में होंगे शामिल

author-image
IANS
New Update
Congreman Ahih

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कांग्रेस से निलंबित विधायक आशीष देशमुख की घर वापसी निश्चित हो गई है। रविवार को नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में आशीष देशमुख बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की आलोचना करने के चलते आशीष देशमुख को शोकॉज नोटिस थमाते हुए 22 मई को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आशीष देशमुख बीजेपी में घर वापसी करेंगे।

कटोल सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक रहे आशीष देशमुख के पिता रंजीत देशमुख कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश अध्यक्ष रहे थे। कुछ दिनों पहले मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी के कारण राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी। इसको लेकर आशीष देशमुख ने राहुल गांधी से ओबीसी समुदाय से माफी मांगने की अपील की थी।

आशीष देशमुख ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर नाना पटोले को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग की थी। देशमुख ने आरोप लगाया था कि पटोले के कारण कांग्रेस को महाराष्ट्र में लगातार चुनावी हार का सामना करना पड़ रहा है।

बाद में आशीष देशमुख ने नाना पटोले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया था। आशीष देशमुख ने कहा था कि नाना पटोले, एकनाथ शिंदे से हर महीने एक करोड़ रुपए ले रहे हैं। जिसके जवाब में कांग्रेस नेताओं ने उन पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा था कि उनका मानसिक संतुलन खो गया है।

आशीष देशमुख की बात करें तो उन्होंने 2019 में बीजेपी का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ चुनाव लड़ा था। देखना होगा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी किस सीट से मैदान में उतारती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment