मप्र के कांग्रेस विधायक ने की खुर्शीद को पार्टी से बाहर करने की मांग

मप्र के कांग्रेस विधायक ने की खुर्शीद को पार्टी से बाहर करने की मांग

मप्र के कांग्रेस विधायक ने की खुर्शीद को पार्टी से बाहर करने की मांग

author-image
IANS
New Update
Congre MLA

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ पार्टी के भीतर से भी आवाज उठने लगी है। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से कांग्रेस विधायक निलय डागा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग किए जाने के साथ कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। वहीं, कंगना रानौत पर देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।

Advertisment

कांग्रेस विधायक डागा ने रविवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए अपनी ही पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक को लेकर जमकर बरसे और कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है।

डागा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कंगना रानौत को भी मानसिक विकलांग बताते हुए पागल खाने भेजने और देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कही।

डागा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या नेशनहुड इन अवर टाइम्स में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस के जेहादी इस्लाम से करना दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें पार्टी से निकाला जाना चाहिए।

कांग्रेस विधायक निलय डागा ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने जो लिखा है, वे इसे गलत मानते हैं। वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे, क्योंकि हिंदू कभी आतंकवादी हो ही नहीं सकता। हिंदू धर्म में आतंक नहीं सिखाया जाता।

विधायक निलय डागा ने पत्रकारवार्ता के दौरान यह भी कहा कि एक तरफ भाजपा हिन्दुत्व की रक्षा करने का दंभ भरती है वहीं दूसरी ओर भाजपा की सरकार में ही हिंदुओं के त्यौहारों पर रोक लगाई जा रही है।

इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने भी खुर्शीद पर कार्रवाई करने का समर्थन किया।

उन्होंने दो टूक कहा कि इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा पर बैतूल से लेकर खेड़ी ताप्ती तक धूमधाम के साथ चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। भले ही इसके लिए उन्हें जेल क्यों न जाना पड़े।

उन्होंने कहा, मेरा चुनरी यात्रा निकालने का 11 साल का संकल्प है और हर साल की तरह चुनरी यात्रा निकलेगी प्रशासन चाहे तो मुझ पर कार्रवाई करे या जेल भेज दे। हम हमारे त्योहार उत्साहपूर्वक मनाएंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment