logo-image

तृणमूल में शामिल हुए गोवा के पूर्व कांग्रेस विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

तृणमूल में शामिल हुए गोवा के पूर्व कांग्रेस विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Updated on: 16 Jan 2022, 09:10 PM

पणजी:

पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)में शामिल हुए कांग्रेस विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो ने रविवार को इस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया।

अपने त्याग पत्र में रेजिनाल्डो ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। रेजिनाल्डो ने 21 दिसंबर को कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कहा था कि पार्टी दिशाहीन है और केवल तृणमूल ही गोवा में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने में सक्षम है।

रेजिनाल्डो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, तृणमूल गोवा प्रभारी और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा पार्टी को एलेक्सो रेजिनाल्डो से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का एक पत्र मिला है। हमने अनगिनत अन्य नेताओं की तरह ही पार्टी में उनका स्वागत किया था। अब वह वह जाना चाहते है तो हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.