logo-image

महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देब ने पार्टी से दिया इस्तीफा

महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देब ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Updated on: 16 Aug 2021, 10:35 AM

नई दिल्ली:

पूर्व सांसद और महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देब ने कथित तौर पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।

इस बीच, पार्टी के नेता हाल के घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं।

बात दें कि देब ने राष्ट्रीय राजधानी में नई नियुक्त असम कांग्रेस टीम के साथ सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी से मुलाकात के दो दिन बाद इस्तीफा दिया है।

देब पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय संतोष मोहन देब की बेटी हैं।

असम विधानसभा चुनाव से पहले, अफवाहें थीं कि वह पार्टी छोड़ रही हैं। हालांकि, उन्होंने तब पार्टी छोड़ने की बात को नकारा था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.