26 अक्टूबर को कांग्रेस प्रभारी महासचिवों की बैठक

26 अक्टूबर को कांग्रेस प्रभारी महासचिवों की बैठक

26 अक्टूबर को कांग्रेस प्रभारी महासचिवों की बैठक

author-image
IANS
New Update
Congre File

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कांग्रेस मुख्यालय में 26 अक्टूबर को, प्रभारी महासचिवों की बैठक में सदस्यता अभियान और जन जागरण अभियान पर चर्चा होगी।

Advertisment

गौरतलब है कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में संगठनात्मक चुनाव, देशभर में जन जागरण अभियान चलाने और ट्रेनिंग कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत आगामी एक नवंबर से 31 मार्च तक कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाएगी और 14 नवम्बर से 29 नवंबर तक महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस देशभर में जन जागरण अभियान चलाएगी।

इसी की रूपरेखा तय करने के लिए 26 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यालय में यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और राज्य इकाइयों के अध्यक्षों को बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, इस सिलसिले में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से पार्टी महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों को एक पत्र भी भेजा गया है।

गौरतलब है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी। हाल ही में पार्टी की ओर से पंजाब के नवनियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी और गुजरात प्रभारी रघुशर्मा भी शामिल होंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment