Advertisment

बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान पर जदयू का फिर से कब्जा, तारापुर में कांटे की टक्कर (लीड-2)

बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान पर जदयू का फिर से कब्जा, तारापुर में कांटे की टक्कर (लीड-2)

author-image
IANS
New Update
congre and

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार उपचुनाव में हुए दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना हो रही है। कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र पर सत्ताधारी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से जदयू ने एकबार फिर से कब्जा जमा लिया जबकि तारापुर में मतगणना अभी भी जारी है। तारापुर में राजद और जदयू में कांटे की टक्कर है, जिसमें 19 वें राउंड की मतगणना के बाद जदयू पहली बार राजद से आगे बढ़ी है।

मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट मतगणना जारी है। मतगणना में लगातार राजद आगे चल रही थी लेकिन 19 वें राउंड की गिनती के बाद जदयू ने बढ़त बना ली है। हालांकि जदयू की बढ़त बहुत बड़ी नहीं मानी जा रही है।

इधर, कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने 12 हजार से ज्यादा मतों से विजयी हुए हैं। हजारी ने राजद के प्रत्याशी गणेश भारती को 12500 से अधिक मतों से पराजित किया है।

इधर, जदयू के नेता और बिहार के मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि जदयू दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान में लोगों ने विकास का चुनाव कर लिया है और तारापुर में भी जदयू की जीत हेागी।

इन दोनो सीटों पर कुल 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी स्थानों पर मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच माना जा रहा है। तारापुर के नौ जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आठ उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में हैं।

मतगणना स्थलों पर जिला पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है।

राज्य में जिन दो क्षेत्रों में उपचुनाव हुए हैं उनमें दोनो सीटों पर जदयू का कब्जा रहा है। इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन जदयू के पक्ष में एकजुट है वहीं विपक्षी दलों के महागठबंधन में फूट पड़ गई हैे। कांग्रेस और राजद दोनों पार्टियों ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं।

जमुई से सांसद चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी अपने प्रत्याशी उतारे है, जिससे उपचुनाव काफी रोचक बना हुआ है। वैसे, कहा जा रहा है कि इस चुनाव परिणाम का फिलहाल सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

जदयू ने दोनों सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया है। मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई सीट तारापुर से पार्टी ने राजीव कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है जबकि सुरक्षित कुशेश्वर स्थान सीट से अमन भूषण हजारी उम्मीदवार हैं। इस सीट से उनके पिता शशि भूषण हजारी ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी। राजद ने तारापुर से अरूण साह को जबकि कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को मैदान में उतारा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment