/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/arvind-sanjay-chidabram-42.jpg)
Surgical Strike1 पर जो मांगते थे सबूत वो Surgical Strike2 पर दे रहे बधाई
भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक-1 (surgical strike1) को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़े करने वाले लोग आज सर्जिकल स्ट्राइक 2 (surgical strike2) को लेकर भारतीय वायुसेना की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. सच पूछिए तो वो साल दूसरा था और यह साल दूसरा है. चुनावी साल है अतः इस बार न तो काेई मोदी और न ही कोई वायुसेना पर सवाल किया है. बता दें दूसरी बार सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike 2) करते हुए भारत ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों में हमला कर बदला ले लिया है. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट करके भारतीय वायुसेना को बधाई दी. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और संजय निरुपम ने भी बधाई दी है.
I salute the bravery of Indian Air Force pilots who have made us proud by striking terror targets in Pakistan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019
बता दें अरविंद केजरीवाल की तरफ से पीएम मोदी से सर्जिकल स्टाइक के पुख्ता सबूत मांगे थे. केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी पाकिस्तानी एजेंडे का पर्दाफाश करें. इसको लेकर केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह शुरुआत में सेना की जमकर प्रशंसा करते नजर आते हैं.
I salute the Indian Air Force and indeed all our Armed Forces. Congratulations @IAF_MCC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 26, 2019
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइटों पर इस वीडियो को खूब जारी किया गया. दरअसल पाकिस्तान कहता रहा है कि भारत की तरफ से कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया गया था.
🇮🇳 I salute the pilots of the IAF. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019
29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर के पाकिस्तान में कई आतंकवादियों को खत्म कर दिया था. ऐसा शायद पहली बार हुआ कि इस तरह के ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना ने खुलकर इसकी जानकारी दी.
Air strikes across #LOC is a welcome move. The whole nation wanted a revenge of #PulwamaAttack. My salute to #IAF pilots.#JaiHind
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) February 26, 2019
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय ले लिया है, लेकिन अब सबूतों की मांग के जवाब का इंतजार है. वहीं कांग्रेस के एक और नेता संजय निरुपम ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए और भारत सरकार से इसका सबूत मांगा था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव ने सफल एयर स्ट्राइक के लिए वायुसेना और सभी सुरक्षा बलों को सैल्यूट करते हुए बधाई दी।
IAF also means India's Amazing Fighters. Jai Hind
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 26, 2019
Source : News Nation Bureau