Advertisment

बिहार में जाति आधारित गणना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से, कई कॉलमों में भरी जाएगी पूरी जानकारी

बिहार में जाति आधारित गणना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से, कई कॉलमों में भरी जाएगी पूरी जानकारी

author-image
IANS
New Update
Cong to

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार में जाति आधारित के प्रथम चरण के पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी की जा रही है। अगले महीने 15 तारीख से दूसरे चरण की शुरूआत हो रही है। दूसरे चरण की गणना में 17 कॉलम भरे जाएंगे, जिसमे पूरी जानकारी दी जाएगी।

एक अधिकारी ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले इस दूसरे चरण की गणना में नाम, पता के साथ जाति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, जमीन का विवरण, सभी स्रोतों से मासिक आय सहित अन्य डिटेल लिये जायेंगे।

गणनाकर्मी सदस्यों के बारे में डिटेल मोबाइल एप में इंट्री करेंगे।

दूसरे चरण में गणना के लिए गणनाकर्मियों को 19 मार्च के बाद अलग-अलग स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बताया जाता है कि पटना जिले में प्रगणक व पर्यवेक्षक रिजर्व सहित कुल 16 हजार से ज्यादा कर्मी लगाये जायेंगे। बताया जाता है कि इसमें 17 कॉलम भरे जाएंगे।

अधिकारी ने बताया कि तीन स्तरों पर प्रशिक्षण राज्य स्तर पर प्रशिक्षण 13, 14, 15 और 16 मार्च को दिया जायेगा। जिला स्तर पर 20, 21, 22, 23, 24 और 25 मार्च को और नगर निकाय और प्रखंड में 26 मार्च से 11 अप्रैल तक दिये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि मई में जातीय गणना पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment