logo-image

कुमारस्वामी ने कहा, कांग्रेस-JDS सरकार पूरे 5 साल चलेगी, देश के लिये होगा उदाहरण

कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें मालूम है कि वो एक गठबंधन की सरकार चला रहे हैं और भरोसा दिलाता हूं कि ये एक अलग सरकार होगी, जो देश के लिये आदर्श होगी।

Updated on: 25 May 2018, 11:14 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विश्वासमत हासिल करने के दौरान कहा कि जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम है कि वो एक गठबंधन की सरकार चला रहे हैं और भरोसा दिलाता हूं कि ये एक अलग सरकार होगी, जो देश के लिये आदर्श होगी।

उन्होंने कहा, 'आपको (बीजेपी) लग रहा होगा कि ये सरकार दो-तीन महीने में चली जाएगी। लेकिन ये दो-एक महीने में नहीं जाएगी और पूरे पांच साल रहेगी।'

विश्वास प्रस्ताव रखने के बाद उन्होंने अपने भाषण में कहा, 'हम राज्य के लोगों के लिये काम करेंगे। हम यहां पर अपनी निजी इच्छाओं को पुरा करने नहीं आए हैं। हम राज्य के समग्र विकास के लिये काम करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'मैं एक अलग तरह की गठबंधन सरकार का वादा करता हूं, जो इस देश के लिए आदर्श होगी।'

इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस कोटे से डेप्युटी सीएम बने जी. परमेश्वर ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे पांच साल तक के कार्यकाल के लिए बतौर सीएम एचडी कुमारस्वामी का समर्थन करने पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। डेप्युटी सीएम परमेश्वर ने कहा था, 'इस मुद्दे पर अभी चर्चा होनी और अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है।'

और पढ़ें: मोदी सरकार के 4 साल पर साफ नीयत, सही विकास होगा नारा

कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने खुशी से मुख्यमंत्री का पद ग्रहण नहीं किया है, क्योंकि उन्हें पूर्ण बहुमत नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, 'मैं आज खुशी-खुशी मुख्यमंत्री नहीं बना हूं। मुझे पीड़ा है। मैंने लोगों के सामने चुनावी रैलियों में कई मुद्दे रखे, मुझे उम्मीद थी कि मुझे उनका विश्वास हासिल होगा। मगर लोगों ने मुझ पर भरोसा नहीं किया।'

कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चला रहा हूं। मगर लोगों ने पूर्ण बहुमत किसी को भी नहीं दिया है।' उन्होंने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा, 'लोगों ने भले ही आपको 104 सीटें दी हों, लेकिन यह भी पूर्ण बहुमत नहीं है।'

उन्होंने समर्थन देने और उनमें विश्वास जताने के लिये कांग्रेस को धन्यवाद दिया और कहा कि वो ऐसा काम करेंगे कि पार्टी का नाम खराब न हो। उन्होंने कहा कि 2019 से पहले कर्नाटक में एक नई राजनीति शुरू हुई है।

लोगों ने किसी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है औऱ बीजेी को लगता है कि उसे बहुमत मिला है। साथ ही कहा कि ये किस तरह का विश्लेषण है।

और पढ़ें: महिला और बाल सुरक्षा के लिये गृहमंत्रालय ने गठित किया नया विभाग