सुपरस्टार रजनीकांत ने आज राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया।
चेन्नई के राघवेंद्र हॉल में अपने प्रशंसकों के बीच उन्होंने ऐलान किया कि अगले विधान सभा चुनाव में वह खुद अपनी पार्टी बनाकर सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में मैं खुद अपनी पार्टी बनाऊंगा और हर विधानसभा में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी।'
अपनी पार्टी के बारे में उन्होंने बताया कि 'सत्य, काम और विकास हमारी पार्टी के तीन मंत्र होंगे। लोकतंत्र के नाम पर, राजनेताओं ने हमारे देश और पैसों को लूटा हैं। हमें शुरुआत से बदलाव लाने की आवश्यकता है।'
पार्टी के ऐलान के साथ रजनीकांत ने कहा,'लोकतंत्र अभी बुरी स्थिति में है। दूसरे राज्य हमारा मजाक बनाते हैं। मुझे ग्लानि होगी अगर मैं यह फैसला अभी नहीं लूंगा।'
रजनीकांत के इस ऐलान के बाद उनके फैंस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। बता दें कि रजनीकांत के राजनीति में उतरने की अटकलें लंबे समय से चल रही थी। जिस पर आज विराम लग गया।
रजनीकांत के इस फैसले का बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मजाक उड़ाते हुए उनका पर्दाफाश करने की चेतावनी दी है।
स्वामी ने कहा, 'उन्होंने केवल राजनीति में उतरने का फैसला किया है, उनके पास कोई जानकारी या दस्तावेज नहीं है, वह अनपढ़ है। केवल मीडिया ने उन्हें चढ़ाया हुआ है, तमिलनाडु के लोग समझदार हैं।'
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'राजनीतिक पार्टी और उम्मीदवारों का नाम घोषित होने दीजिए। मैं उन्हें बेनकाब कर दूंगा।'
कमल हासन ने रजनीकांत के इस फैसले को लेकर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'मैं अपने भाई रजनीकांत को उनके सामाजिक जागरूकता और उनकी राजनीतिक पार्टी के लिए बधाई देता हूं। वेलकम, वेलकम।'
माना जा रहा है कि रजनीकांत के राजनीति में उतरने से तमिलनाडु के सियासी गलियारों में बड़ा बदलाव आ सकता है।
बीजेपी समेत प्रदेश के सभी राजनीतिक दल रजनीकांत को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश में लगे हुए थे। हालांकि उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने का फैसला किया।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- सुपरस्टार रजनीकांत ने किया राजनीति में उतरने का ऐलान
- अगले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु की 234 सीटों लड़ेंगे चुनाव
Source : News Nation Bureau