logo-image

लद्दाख में कोरोनावायरस के एक और मामले की पुष्टि, जानिए अब कितनी हुई संख्या

अधिकारियों ने कहा कि जिन दो रोगियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनमें से एक के बेटे में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है.

Updated on: 12 Mar 2020, 09:11 PM

नई दिल्ली:

लद्दाख में  कोरोना वायरस (corona virus) के एक और मामले की पुष्टि हुई है. इस तरह अब इस केन्द्रशासित प्रदेश में  कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि जिन दो रोगियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनमें से एक के बेटे में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने कहा, तीसरे कोरोनावायरस मरीज ने ईरान की यात्रा की थी.जम्मू और कश्मीर में अधिकारियों ने सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए हैं.

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जम्मू और घाटी, दोनों जगहों पर शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. सिनेमाघर और 'आंगनवाड़ी' केन्द्र भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. लोगों को सार्वजनिक परिवहन से यात्रा न करने की सलाह दी गई है. साथ ही उन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया है. इसी बीच, अधिकारियों ने उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले की नकली हैंड सैनिटाइजर बनाने वाली निर्माण इकाई को सील कर दिया है.

भारत में अबतक 73 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
देश में कोरोना वायरस का खौफ पसरता जा रहा है. अबतक कोरोना वायरस से 73 लोग संक्रमित हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने एक बार फिर से कोरोना वायरस (corona virus) से नहीं घबराने को कहा है. साफ सफाई को लेकर ध्यान देने को कहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, ' कोरोना से घबराएं नहीं, सावधानी बरते. सरकार निगरानी रखे हुए हैं. कोरोना को लेकर काफी काम किया जा रहा है.'

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आने वाले दिनों में कोई भी केंद्रीय मंत्री विदेश दौरा नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी हो तभी विदेश जाए. हम इसे फैलने से रोक सकते हैं. भीड़भाड़वाली जगहों पर भी ना जाए.'

सरकार COVID-19 को लेकर सतर्क ः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सरकार COVID-19 को लेकर सतर्क है. सरकार कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. सभी मंत्रालयों और राज्यों में भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. ये कदम वीजा स्थगित करने से लेकर स्वास्थ्य सेवा क्षमता को बढ़ाने तक हैं.'

पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 मार्च को होने वाला बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया है. बांग्लादेश ने शेख मुजीब उर रहमान की जयंती का शताब्दी समारोह रद्द कर दिया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता थे और ऐसे में उनका बांग्लादेश दौर रद्द हो गया है.