logo-image

नोएडा, गाजियाबाद, पटना और पुणे सहित देश के 75 शहरों में 31 मार्च तक लॉकडाउन

कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. देश के 75 शहरों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. इन शहरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दी गई हैं.

Updated on: 22 Mar 2020, 06:03 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. देश के 75 शहरों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. इन शहरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दी गई हैं. 

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 354 मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को दो लोगों की मौत सहित अब तक देश में 6 मौत हो चुकी हैं. देशभर में कोरोना वायरस के लगातार सामने आ रहे को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. देशभर में 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा. यात्री टिकट रद्द होने के बाद 21 जून तक रिफंड ले सकेंगे.  

यह भी पढ़ेंः कोरोना ने लगाया रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक, 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेन बंद

ये जिले होंगे लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश - लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, नोएडा, सहारनपुर, मुरादाबाद, बाराबंकी, गोरखपुर, बरेली, गाजियाबाद, लखीमपुर, वाराणसी, आजमगढ़

आंध्रप्रदेश - प्राकसम, विजयवाड़ा, विजाग

चंडीगढ़- चंडीगढ़

छत्तीसगढ़- राजयपुर

दिल्ली- दिल्ली के सभी जिले

गुजरात- कच्छ, राजकोट, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद,

हरियाणा- फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकुला, पानीपत, गुरुग्राम,

हिमाचल प्रदेश- कांगड़ा,

जम्मू कश्मीर - श्रीनगर, जम्मू,

कर्नाटक - बेंगलुरु, चिकाबल्लापुरा, मैसूर, कोडागू, कलबुर्गी,

केरल- अलापुझा, एर्नाकुलम, ईडुकी, कन्नूर, कोट्टायम, मलाप्पुरम, त्रिवेंद्रम, त्रिशूर, पथानमथीता

लद्धाख- कारगिल, लेह

मध्य प्रदेश - जबलपुर

महाराष्ट्र - अहमदनगर, औरंगाबाद, मुंबई, नागपुर, पुणे, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, यवतमाल,

ओडिशा - खुर्दा

पुडुचेरी - माहे

पंजाब - होशियारपुर, एसएएस नगर, एसबीएस नगर

राजस्थान - भीलवाड़ा, झुंझनू, सीकर, जयपुर,

तमिलनाडु - चेन्नई, ईरोड, कांचीपुरम,

तेलंगाना - भदराद्री कोथागुदम, हैदराबाद, मेडचई, रंगारेड्डी, संगारेड्डी,

उत्तराखंड - देहरादून

पश्चिम बंगाल - कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना