समाजवादी पार्टी के नेता अाजम खान
अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री अाजम खान एक बार फिर विवादों में घिरते नज़र आ रहे है। सेना पर की गयी अपनी टिप्पणी के कारण उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
चांदपुर पुलिस स्टेशन में खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 (देशद्रोह), 131 (दुश्मनी भड़काने), 505 (जनता को गुमराह करने) के तहत मामला दर्ज कराया गया है। खान के खिलाफ यह मुकदमा विश्व हिंदू परिषद के नेता अनिल पांडेय ने कराया है।
वहीं दूसरा मामला रामपुर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराया गया है। बीजेपी के पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना ने खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
अखिलेश सरकार में मंत्री रहे और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान कुछ दिनों पहले भी सुर्खियों में थे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में सेना के खिलाफ टिप्पणी की थी और कहा था, '...महिला दहशतगर्दों ने फौजियों के प्राइवेट पार्ट्स काटा और उसे साथ ले गए। उन्हें उनके हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे।'
Lucknow: Complaint filed against SP leader Azam Khan in Hazratganj Police Station for his comment on security forces pic.twitter.com/rS4jx5woAe
— ANI UP (@ANINewsUP) 1 July 2017
A complaint against Azam Khan has also been registered in Rampur's Civil Lines Police Station
— ANI UP (@ANINewsUP) 1 July 2017
हालांकि बाद में आजम खान ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि,'मेरे बयानों को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। सेना का मनोबल मेरे बयानों से कम नहीं होगा| बल्कि प्रधानमंत्री के पाकिस्तान का दौरा करने से सेना आहत होती है।'
और पढ़ें: लश्कर कमांडर बशीर लश्करी पुलिस के घेरे में, सर्च ऑपरेशन के दौरान अनंतनाग में हो रही है भारी गोलीबारी
Source : News Nation Bureau