दिल्ली में ATM से निकला 2000 का आधा नोट
दिल्ली के जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके में सोमवार सुबह 11 बजे डीसीबी बैंक के एक एटीएम से 2000 रुपये का आधा फटा हुआ नोट निकला है। पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित व्यक्ति का नाम मो.शादाब है। उन्होंने 10,000 रुपये निकाले थे, जिसमें से 2000 रुपये का एक नोट आधा फटा था। नोट के आधे हिस्से में सफेद कागज चिपका हुआ था।
FIR registered under section 420 IPC on complaint of a man alleging that he received a fake Rs. 2000 note from ATM at Delhi's Shaheen Bagh. pic.twitter.com/gbobIiUd7J
— ANI (@ANI) November 6, 2017
शादाब ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। साथ ही बैंक को फोन कर इस बारे में बताया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पैराडाइज पेपर्स खुलासा: मंत्री जयंत सिन्हा से लेकर अमिताभ तक के नाम शामिल
पैराडाइज पेपर्स: फंड डायवर्जन को लेकर SEBI के रडार पर आई कंपनियां
Source : News Nation Bureau