कृषि कानून की कॉपी फाड़ने पर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज, BJP ने लगाया ये आरोप

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) यह कहते हुए कृषि कानून की कॉपी फाड़ दी थी कि यह किसानों के हित के खिलाफ कानून है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

कृषि कानून की कॉपी फाड़ने पर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) यह कहते हुए कृषि कानून की कॉपी फाड़ दी थी कि यह किसानों के हित के खिलाफ कानून है. कृषि बिल फाड़े जाने को लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Advertisment

बीजेपी ने संसद मार्ग थाने में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि किसानों को भड़काने के उद्देश्य से बिल फाड़ा गया. 

publive-image

शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि केजरीवाल द्वारा दिल्ली में बढ़वा देने के साथ-साथ दंगा भड़काने की साजिश रची जा रही है. 

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस बोली- MSP पर मोदी खुद की बात क्यों नहीं सुनते...

गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों कानूनों की प्रतियों को फाड़ते हुए कहा था कि वह देश के किसानों के साथ छल नहीं कर सकते. दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कानूनों को ‘बीजेपी के चुनावी ‘फंडिंग’ के लिए बनाया गया है और यह किसानों के लिए नहीं है.

Source : News Nation Bureau

farm-laws agricultural-law farmers-protest arvind kejriwal
      
Advertisment