भारत में महज 0.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के लिए 88 स्मार्टफोन ब्रांड्स में प्रतिस्पर्धा

सैमसंग ने वित्त वर्ष 2018 में अकेले कुल 37,000 करोड़ रुपये का मोबाइल फोन कारोबार किया, चिर प्रतिद्वंदी श्याओमी रही

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
भारत में महज 0.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के लिए 88 स्मार्टफोन ब्रांड्स में प्रतिस्पर्धा

भारत में जहां शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांड्स (smartphone brand) की 75 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं बाकी के हिस्से में 88 स्मार्टफोन ब्रांडस हैं, जिसमें से हरेक के लिए 0.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी बचती है. इन 88 स्मार्टफोन ब्रांड्स में पैनासोनिक और वीडियोकॉन भी है, जो 43,560 करोड़ रुपये का राजस्व साझा करते हैं और हरेक के हिस्से में औसतन 475 करोड़ रुपये का राजस्व आता है. वहीं, दूसरी तरफ सैमसंग (samsung) ने वित्त वर्ष 2018 में अकेले कुल 37,000 करोड़ रुपये का मोबाइल फोन (mobile phone) कारोबार किया, जिसके बाद उसकी चिर प्रतिद्वंदी श्याओमी (xiaomi) रही, जिसने 23,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

Advertisment

ओप्पो मोबाइल ने करीब 12,000 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया जबकि वीवो (vivo) का राजस्व वित्त वर्ष 2018 में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा. बड़ा सवाल यह है कि इस अत्यधिक-प्रतिस्पर्धी और कीमत के प्रति अत्यधिक संवेदनशील भारतीय बाजार (indian market) में इन 88 ब्रांड्स में से कितनी कंपनियां टिक सकेंगी? मार्केट रिसर्च कंपनी साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) cmr के इंडस्ट्री इंटेलीजेंस समूह (आईआईजी) iig के प्रमुख प्रभु राम ने कहा, "शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांड्स में समेकन के कारण अन्य कंपनियों के लिए उपलब्ध क्षेत्र में काफी कमी आई है."

सीएमआर की आईआईजी की विश्लेषक स्वाति कालिया का कहना है, "बाकी कंपनियां बहुत फायदे में नहीं रहेंगी, हालांकि अगर उन्हें थोड़ा भी मुनाफा होता है तो यह उनके लिए बेहतर है. हमारा मानना है कि वे बाजार में प्रतिस्पर्धा करती रहेंगी."अंतर्राष्ट्रीय डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) idc के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2018 में 14.5 फीसदी की रफ्तार से वृद्धि हुई और अब तक की सर्वाधिक 14.23 करोड़ मोबाइल फोन्स की बिक्री हुई. 

Source : IANS

Xiaomi smartphone share market Mobile Phones mi nokia oppo vivo new version mobile samsung Videocon latest mobile
      
Advertisment