Advertisment

CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा के लिये कंपार्टमेंट परीक्षा 22-29 सितंबर के बीच होंगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को कंपार्टमेंट परीक्षा कराए जाने को लेकर तारीखों का ऐलान किया है. 22-29 सितंबर तक कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी. सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोविड 19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए परीक्षा केंद्रों को बढ़ाकर 1,278 कर दिया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Education Department decided the formula of 10th and 12th board result

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को कंपार्टमेंट परीक्षा कराए जाने को लेकर तारीखों का ऐलान किया है. 22-29 सितंबर तक कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी. सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोविड 19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए परीक्षा केंद्रों को बढ़ाकर 1,278 कर दिया गया है. सीबीएसई ने यह बात तब कही जब सुप्रीम कोर्ट कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द करने की छात्रों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

सीबीएसई 10वीं में इस बार 1,50,198 स्टूडेंट्स और 12वीं के 87,651 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी. कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स देकर छात्रों को पास करने से साफ इनकार कर दिया था. बोर्ड ने कहा था कि जो छात्र एक और दो विषय में फेल हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी ही होगी.

पिछले साल जहां 575 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे तो वहीं इस बार 1278 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा कराने के लिए एक कक्षा में सिर्फ 12 छातरों को ही बैठाया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

latest-news hindi news CBSE
Advertisment
Advertisment
Advertisment